एस मोईन खान की एल्बम ‘4 यार’ के मौके पर फतेहसागर पाल पर मेराथन का आयोजन
लेकसिटी के उभरते युवा कलाकार एस मोईन खान की SMP प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एल्बम '4 यार’, रेडियो पार्टनर 91.9 एफ एम पर 4 जुलाई को लेकसिटी मॉल में रिलीज़ होने जा रही है। जिनमे मोईन ने अपने अभिनय और डांस से संवारा है। आगामी एल्बम की रिलीज़ के प्रमोशन के लिए बनायीं गयी टी-शर्ट आज सौरभ पालीवाल द्वारा लांच की गयी। एस मोईन खान ने बताया कि 30 जून की शाम को फतेहसागर की पाल पर इस सम्बन्ध में एक मेराथन भी राखी गयी है। जिसमे लोग खान की लाइव परफॉरमेंस का भी आनंद भी उठा सकेंगे।
लेकसिटी के उभरते युवा कलाकार एस मोईन खान की SMP प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एल्बम ‘4 यार’, रेडियो पार्टनर 91.9 एफ एम पर 4 जुलाई को लेकसिटी मॉल में रिलीज़ होने जा रही है। जिनमे मोईन ने अपने अभिनय और डांस से संवारा है।
आगामी एल्बम की रिलीज़ के प्रमोशन के लिए बनायीं गयी टी-शर्ट आज सौरभ पालीवाल द्वारा लांच की गयी। एस मोईन खान ने बताया कि 30 जून की शाम को फतेहसागर की पाल पर इस सम्बन्ध में एक मेराथन भी राखी गयी है। जिसमे लोग खान की लाइव परफॉरमेंस का भी आनंद भी उठा सकेंगे।
एस मोईन खान जल्दी ही मायानगरी मुंबई के फिल्म जगत बॉलीवुड में जलवे बिखेरने को तैय्यार है। खान सालसा, हिपहॉप, वेस्टर्न कंटेम्पररी, सेमीक्लासिकल, ब्रेक डांस, बॉलीवुड डांस के ज़रिये मंचो पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।
18 वर्षीय खान को अभिनय विरासत में मिला है। उनके पिता बाबू खान राजस्थानी फिल्मो के डायरेक्टर है। एस मोईन खान अपने पिता के सानिध्य में अभिनय के हुनर भी सीख रहे है। इसके पहले भी वह फिल्मो में कई किरदार का रोल कर चुके है। खान ने बताया की एक अन्य फिल्म में भी वह सेकंड लीड का रोल कर रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal