फतहसागर पर दिया शांति का संदेश


फतहसागर पर दिया शांति का संदेश

उदयपुर, 8 अप्रेल 2019 श्रमण भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा के संदेश को वर्तमान परिपेक्ष में आमजन तक पहुंचाने के लिए रविवार की शाम फतहसागर झील पर ‘‘ नियोन वॉक’’ का आयोजन कर आमजन को प्रदुषण मुक्त रहने का मुखाभिनय से पैदल मार्च करते हुए संदेश दिया। जिसे फतहसागर पर मौजूद समाजजनों एवं शहरवासियों ने सराहा।

 

फतहसागर पर दिया शांति का संदेश

उदयपुर, 8 अप्रेल 2019 श्रमण भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा के संदेश को वर्तमान परिपेक्ष में आमजन तक पहुंचाने के लिए रविवार की शाम फतहसागर झील पर ‘‘ नियोन वॉक’’ का आयोजन कर आमजन को प्रदुषण मुक्त रहने का मुखाभिनय से पैदल मार्च करते हुए संदेश दिया। जिसे फतहसागर पर मौजूद समाजजनों एवं शहरवासियों ने सराहा।

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2618वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को श्री महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में रविवार को आयोजित नियोन रैली (शांति का संदेश) को फोर्टिज जेके हॉस्पिटल के निदेशक टींकू छाबडा, पेरोगोन के निदेशक पुष्पेन्द्र जैन उर्फ कालू भाई, परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, दिगम्बर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने हरी झण्डी दिखाकर राजस्थान के इतिहास की पहली नियोन रैली को फतहसागर झील के किनारे पीपी सिंघल मार्ग से रवाना किया।

फत्तावत ने बताया कि मेवाड की इस पावन धरा पर रविवार को 8 वर्ष से 20 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने एक नया इतिहास रचा। राजस्थान में पहली बार इस अनूठी रैली में नन्हें-मुन्नें बच्चें नियोन कलर (रेडियम) का टीर्शट पहनें हुए शांति एवं भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा के अग्रदूत बनकर दो-दो की कतार में कदमताल कर रहे थे। नियोन रैली में सबसे आगे पर्यावरण, शांति, अहिंसा का संदेश देने वाली झांकी चारपहिया वाहन में चल रही थी। उसके पीछे डीजे पर राष्ट्रभक्ति के गीतों की स्वरलहरियां इन बालकों में जोश भर रही थी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस रैली को देखने के लिए जैन समाज ही नहीं अपितु समग्र मानव समाज के लोग फतहसागर पर दोनों ओर इन बच्चों का तालियां बजाकर जोश बढा रहे थे। रैली का समापन फतहसागर ऑवर फ्लो पार्किंग स्थल पर हुआ। इस रैली का सफल संचालन में हेमेन्द्र मेहता, विकास छाजेड, राकेश छाजेड, अंशु पोखरना, मधु बडाला व मीना तलेसरा के नेतृत्व में परिषद के अन्य पदाधिकारियों ने सहयोग किया।

प्रदुषण मुक्त का लिया संकल्प

रैली के समापन अवसर पर परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने इन बच्चों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व अहिंसा के ब्राण्ड अम्बेसेडर बन कर प्रदुषण मुक्त अपने क्षेत्र को रखने का संकल्प कराया। बच्चों ने अपने दोनों हाथ उपर उठाकर इस संकल्प को दोहराया।

अनूठी रैली को देख शहरवासी हुए अभिभूत

संध्या वेला में फतहसागर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा इतिहास रचते हुए निकाल नियोन रैली को देख समग्र मानव समाज अभिभूत हो गया। उन्होंने पूरे जोश के साथ इस रैली में चल रहे बच्चों का स्वागत किया और रैली के समापन पर इन बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। आशीर्वाद देने वालों में तेजसिंह बोलिया, शांतिलाल नागदा, कुलदीप नाहर, दीपक सिंघवी, यशवंत आचलिया, विनोद भोजावत, गणेशलाल महेता, कांतिलाल जैन, सुधीर चित्तौडा, अभिषेक संचेती, विजय लक्ष्मी गलुण्डिया, मंजू फत्तावत, सोनल सिंघवी, कल्पना बोहरा, उर्मिला नागोरी, ऋतु मारू आदि सामिल थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub