पोस्टर एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता का संदेश


पोस्टर एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता का संदेश

जिला प्रशासन स्वीप प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया  नारे व मुक्तक प्रतियोगिता में  रूद्रांषी भट्ट ने प्रथम,  चेलसी व्यास ने द्वितीय तथा मरियम कोल्यारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता  में यषिका सिंघवी ने प्रथम, घनिष्ठा शर्मा ने द्वितीय, कृषिता कच्छावाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में हितीक्षा मंडोत ने प्रथम, रूद्रांषी भट्ट ने द्वितीय तथा वंषिका देवपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में मिहिका जैन ने प्रथम,  यशिका सिंघवी ने द्वितीय तथा  दिविशा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

 
पोस्टर एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता का संदेश

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2017 तक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना नाम जुडवाने हटवाने एवं संशोधन कराने के लिए मतदाता पंजीकरण जागरूकता के लिए सेन्ट मेरिज सीनियर सेकेण्डरी फतहपुरा की छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित  विविध प्रतियोगिता में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सिस्टर फ्रांसिस ने छात्राओं से अपने परिजनों परिचितों तक मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी पहुचाने के निर्देश प्रदान किए।  जिला प्रशासन स्वीप प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया  नारे व मुक्तक प्रतियोगिता में  रूद्रांषी भट्ट ने प्रथम,  चेलसी व्यास ने द्वितीय तथा मरियम कोल्यारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता  में यषिका सिंघवी ने प्रथम, घनिष्ठा शर्मा ने द्वितीय, कृषिता कच्छावाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में हितीक्षा मंडोत ने प्रथम, रूद्रांषी भट्ट ने द्वितीय तथा वंषिका देवपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में मिहिका जैन ने प्रथम,  यशिका सिंघवी ने द्वितीय तथा  दिविशा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोंगिता के निर्णायक आभा सिरसिकर, चित्रा शर्मा, राजेश यादव तथा दिपिका गौड थे।

पोस्टर एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता का संदेश स्वीप प्रकोष्ठ सहायक सांख्यिकी अधिकारी लव कुमार पारिक के अनुसार राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे से छात्राओं के लिए मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष केम्प 17 नवम्बर से 18 नवम्बर 2017 लगाया जाएगा । कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रशासन द्वारा महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों के तहत विविध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें जिससे छात्राओं के साथ साथ उनके महिला परिजनों का भी पंजीकरण आवेदन भरवाया जा सकेगा। इसके लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋतू मथारू ने छा़त्राओं से जन्म दिनांक प्रमाण पत्र स्थाई निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लाने के निर्देश प्रदान किये।

पोस्टर एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता का संदेश

इस कार्य के लिए दो बी. एल. ओ. की केम्प में डयूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए प्रशासन के साथ महाविद्यालय की छात्रासंघ अध्यक्षा शिवानी सोनी  के नेतृृत्व में  कार्यकारिणी सदस्य पंजीकरण कराने में अपनी सहभागिता निभाएगें।  है। अपना नाम जुडवाने हटवाने एवं संशोधन हेतू आॅन लाइन आवेदन कर सकते है। आम नागरिक अपने क्षेत्र के बी. एल. ओ. से सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में 30 नवम्बर 2017 तक अंकित करा सकते

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags