सात दिन प्रताप और उनके सहयोगियो की गौरव गाथा से गुंजेगा मेवाड

सात दिन प्रताप और उनके सहयोगियो की गौरव गाथा से गुंजेगा मेवाड

उदयपुर 29 मई 2019 वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंति को लेकर होने वाले समारोह में शहर के हर समाज, संगठन, वर्ग की भागीदारी रहेगी। आयोजनों में मेवाडी संस्कृति की झलक दिखेगी। कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि नगर निगम के सभागार में होन

 

सात दिन प्रताप और उनके सहयोगियो की गौरव गाथा से गुंजेगा मेवाड

उदयपुर 29 मई 2019 वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंति को लेकर होने वाले समारोह में शहर के हर समाज, संगठन, वर्ग की भागीदारी रहेगी। आयोजनों में मेवाडी संस्कृति की झलक दिखेगी। कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि नगर निगम के सभागार में होने वाले मुख्य समारोह में पद्मश्री रघुवीर सिंह सिरोही बतौर अतिथि बुलाए गए है।

शक्तावत ने बताया कि शोभायात्रा मोती मंगरी से शुरू होकर चेटक सर्कल, हाथीपेाल, घंटाघर, बडा बाजार, सिंधी बाजार, झीनीरेत, सुरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए नगर निगम सभागार पहुंचेगी जहॉ नगर निगम के पार्षदों द्वारा स्वागत किया जायेगा। महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि शोभायात्रा में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बेलगाडी, उंट गाडी ,थेला गाडियों में मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की जायेगी जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके।

महासभा के शहर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जगत व महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली ने बताया कि सुबह 7.15 बजे मोती मंगरी पर पुष्पांजलि के बाद 7.30 बजे शोभायात्रा निकलेगी। 500 युवा हरावल दस्ते के रूप में शामिल होगे। शोभायात्रा में घोडे, उंट, बैण्ड, विभिन्न समाजो की झांकिया, परम्परागत वेश में महिला व पुरूष शामिल होगे। जीप में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा, पन्नाधाय, एकलिंगनाथ, बजरंगबली, भामाशाह, ओम बना, नारायण सेवा संस्थान, महाराणा उदय सिंह झाला मान, हकीम खां सूर, जगन्नाथ स्वामी, श्रीनाथ जी की झाकिया शामिल होगी साथ ही स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढाओे, पर्यावरण संरक्षण सहित झाकिया शामिल होगी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस अवसर पर उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, कमलेन्द्र सिंह पंवार, दिलिप सिंह बांसी, चन्द्रवीर सिंह दांतडा, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर उपस्थित थे।

आज के आयोजन:- 07 दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि 30 मई गुरूवार को सुबह भीण्डर मित्र मंडल, बजरंग सेना वीर हनुमान मंडल, उस्ताद कर्णसिंह पहलवान भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला, शिवसेना द्वारा हल्दीघाटी में पूजन कर माटी लाना एवं चेटक समाधी पर नमन प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप सेना द्वारा राजतिलक स्थल में प्रताप पूजन, सायं 5 बजे यूवाक्रांति संगठन द्वारा नगर निगम स्थित प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं दीप प्रज्वलन, सांय 6 बजे रेती स्टेण्ड स्थित भीलूराणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि सकल आदिवासी समाज द्वारा आयोजन किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal