मेवाड़ समारोह का होगा भव्य आयोजन 22 व 23 मार्च को
मेवाड समारोह 2015 के (22 व 23 मार्च) भव्य आयोजन को लेकर पूर्व तैयारी बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार आयोजित की गई।
मेवाड समारोह 2015 के (22 व 23 मार्च) भव्य आयोजन को लेकर पूर्व तैयारी बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार आयोजित की गई।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने कहा कि गणगौर फेस्टिवल के दौरान नाव प्रतियोगिता, गणगौर सवारी प्रतियोगिता, भव्य आतिशबाजी, रोशनी, विभिन्न लोक नृत्य पर्यटकों एवं शहरवासियों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगे।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुश्री सुमिता सरोच ने कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक में कार्यक्रम के दौरान उचित सफाई व्यवस्था, लाइट, फायर ब्रिगेड, कानून व्यवस्था, बैरीकेडिंग व ट्रेफिक की व्यवस्था पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
जिला कलक्टर ने इस आयोजन को भव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बार फेस्टिवल का विशेष आकर्षण वॉटर स्पोर्टस् व फूड फेस्टिवल रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष प्रबंध करेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, एवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता पुरूषोत्तम पालीवाल सहित पुलिस, नगर निगम एवं होटल एसोसियेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पर्यटकों को मिले सुविधाजनक भ्रमण:
जिला कलक्टर ने शहर में यातायात के बढते दबाव से मुक्ति दिलाते हुए पर्यटकों के लिए आकर्षक व छोटे आठ सीटर वाहनों के संचालन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुड़े व्यवसायी एवं आमजन से इसके लिए सुझाव लेते हुए भारी वाहनों को शहर से दूर ही रोककर छोटे एवं आकर्षक सज्जा वाले वाहन पर्यटकों को वाजिब लागत पर उतारने के प्रयास किए जाएं। इन वाहनों को स्थानीय दर्शनीय स्थलों के चित्रों से सजा हुआ बनाएंगे जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। उन्होंने शहर को क्लीन एवं साजो सज्जा से आकर्षक बनाने की महत्ती आवश्यकता जतायी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal