जाट आंदोलन के चलते मेवाड़ एक्सप्रेस रद्द हुई


जाट आंदोलन के चलते मेवाड़ एक्सप्रेस रद्द हुई

जाट आंदोलन के चलते भरतपुर व मथुरा रूट पर धोरमुई जघीना व जाजमपट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार सुबह जाट आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर आ गए। इस कारण उदयपुर से निजामुद्दीन तक चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। उदयपुरसिटी-खुजराहो को रुट बदल कर चलाया गया। इस रुट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों में निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी,सराय रोहिल्ला दिल्ली-इंदाैर इंटरसिटी को भी रद्द कर दिया गया।

 
जाट आंदोलन के चलते मेवाड़ एक्सप्रेस रद्द हुई

जाट आंदोलन के चलते भरतपुर व मथुरा रूट पर धोरमुई जघीना व जाजमपट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार सुबह जाट आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर आ गए। इस कारण उदयपुर से निजामुद्दीन तक चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। उदयपुरसिटी-खुजराहो को रुट बदल कर चलाया गया। इस रुट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों में निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी,सराय रोहिल्ला दिल्ली-इंदाैर इंटरसिटी को भी रद्द कर दिया गया।

जाट आंदोलन के कारण पटना-कोटा एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन पर रद्द कर इसे वापस पटना के लिए चलाया जा रहा है। रूट की कई ट्रेनों को परिवर्तिन रूट मथुरा-आगरा, झांसी, भोपाल नागदा होकर चलाया जा रहा है। कोटा से मथुरा गोवर्धन परिक्रमा करने गए 600 से अधिक व्यक्ति मथुरा रेलवे स्टेशन पर ही अटके हुए हैं। उन्हें कोटा आने के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिल पा रही है।

अमृतसर से मुंबई जाने वाली स्वर्ण मंदिर मेल, निजामुद्दीन-मड़गांव राजधानी एक्सप्रेस को मथुरा, आगरा, बयाना, सवाईमाधोपुर होकर चलाया गया।चंडीगढ़-कोच्चीवेली केरल संपर्क क्रांति को मथुरा, झांसी, भोपाल होकर, मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल व त्रिवेन्द्रम- निजामुद्दीन को बयाना आगरा होकर निकाला गया। रेलवे सुरक्षा बल व रिजर्व लाइन से लगभग 100 आरपीएफ जवानों को भरतपुर, धोरमुई जघीना, जाजम पट्टी, राहर फ्लैग स्टेशन पर तैनात किया गया है। रेलवे क्रॉसिंग गेट पर भी जवान ड्यूटी दे रहे हैं। सीनियर डीसीएम अमरदीप सिंह ने बताया कि भरतपुर-मथुरा के बीच ट्रैक जाम होने पर रूट बदला गया। मालगाड़ियों का संचालन लगभग ठप हो गया है। यात्री ट्रेनों के संचालन पर पूरा ध्यान किया गया है।

रद्द ट्रेन :बांदीकुई- मेवाड़ एक्सप्रेस, बरेली पैसन्जर, ईदगाह-बांदीकुई, बांदीकुई-ईदगाह, आगराफोर्ट-जयपुर, अजमेर-आगराफोर्ट, अजमेर-आगराफोर्ट, मथुरा-अलवर, पटना-कोटा मथुरा स्टेशन पर रद्द, कोटा-पटना मथुरा स्टेशन से चलेगी। निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी रद्द।

रूट बदलकर चलाया : अजमेर-सियालदाह, जोधपुर-वाराणसी को जयपुर-सवाईमाधोपुर, बयाना, उदयपुरसिटी-खुजराहो बांदीकुई-जयपुर सवाईमाधोपुर, निजामुद्दीन-बांद्रा को मथुरा, झांसी,भोपाल नागदा, अमृतसर-बांद्रा, देहरादून-बांद्रा को मथुरा-आगरा कैंट निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम, निजामुद्दीन-पुणे को मथुरा, झांसी,भोपाल, नागदा होकर चलाया गया।

Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags