चार सौ वर्ष पुरानी परंपरा कायम रखी मेवाड़ ने


चार सौ वर्ष पुरानी परंपरा कायम रखी मेवाड़ ने

पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय के प्रधान श्रीनाथजी के गोद के प्रभुजी नवनीत प्रिया छोटे लालन के दो दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार दोपहर पश्चात यहां श्रीनाथजी की हवेली में मनाए गए उनके राजभोग झांकी के दर्शन करने मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पारंपरिक लवाजमे के साथ वहां पहुंचे और दर्शन लाभ लिया।

 

चार सौ वर्ष पुरानी परंपरा कायम रखी मेवाड़ ने

पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय के प्रधान श्रीनाथजी के गोद के प्रभुजी नवनीत प्रिया छोटे लालन के दो दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार दोपहर पश्चात यहां श्रीनाथजी की हवेली में मनाए गए उनके राजभोग झांकी के दर्शन करने मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पारंपरिक लवाजमे के साथ वहां पहुंचे और दर्शन लाभ लिया।

प्रभु छोटे लालन के राजभोग की झांकी में पहुंचे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का तिलकायत गोस्वामी राकेश बावा एवं उनके सुपुत्र गोस्वामी विशाल बावा ने पारंपरिक समाधान करवाया। इस अवसर पर मंदिर मंडली के प्रमुख पदाधिकारी सहित सिटी पैलेस के अधिकारी भी मौजूद थे।

गोस्वामी विशाल बावा ने इस अवसर पर पूर्व महाराणा जयसिंह जी द्वारा प्रारंभ की गई प्रभु श्रीनाथजी की सेवा की 400 वर्ष पुरानी परंपरा को मेवाड़ राजवंश की युवा पीढ़ी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा अनवरत कायम करने पर उन्हें बधाई दी एवं आशीर्वचन स्वरूप शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रीनाथजी की हवेली में इस भव्य अवसर पर नाथद्वारा से आए श्रीनाथजी के विशेष बैंड ने मधुर लहरियां बिखेरी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags