छात्राओं के लिए एमजी कॉलेज में रोजगार मेला कल


छात्राओं के लिए एमजी कॉलेज में रोजगार मेला कल

स्थानीय मीरा कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत एवं अध्ययन पूर्ण कर चुकी छात्राओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन मीरा कन्या महाविद्यालय परिसर में कल प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। मेले में छात्राओं के लिए 'अर्न विद लर्न' तथा रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध होंगे।

 

स्थानीय मीरा कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत एवं अध्ययन पूर्ण कर चुकी छात्राओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन मीरा कन्या महाविद्यालय परिसर में कल प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। मेले में छात्राओं के लिए ‘अर्न विद लर्न’ तथा रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध होंगे।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता जोशी के अनुसार रोजगार विभाग के सहयोग से महाविद्यालय में पहली बार लगभग 12 कम्पनियां मौके पर ही बेरोजगार छात्राओं का साक्षात्कार कर प्लेसमेंट उपलब्ध करवायेंगी। जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिहं ने बताया कि क्षेत्र की प्रमुख कम्पनियां जो भी भाग ले रही है वे है – फ्यूजन आउट सोर्सिंग, उदयपुर; बैंक ऑफ इंडिया, उदयपुर; जीवन बीमा निगम, उदयपुर; सहारा इंडिया, उदयपुर; देवीगढ पैलेस होटल, आदर्श बैंक, बिग बाजार, ईजी डे, बोहरा इण्डस्ट्रीज, वोडा-फोन, अहमदाबाद; डॉ. रेड्डी फाउण्डेशन, जयपुर; राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के उदयपुर प्रशिक्षण केन्द्र सहित एक दर्जन कम्पनियां अपने विभिन्न बीमा, बैंक, बीपीओ, मार्केटिंग, सेल्स, स्वागतकर्ता, फूड एण्ड बेवरेज, चिकित्सा सहायक संबंधी विभिन्न पदों के लिए मौके पर ही साक्षात्कार द्वारा भर्ती करेंगी।

प्रात: 10 बजे टाइटेनियम उदयपुर की ओर से मुकेश जणवा अंग्रेजी शिक्षण पर व्याख्यान देंगे। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. मधु अग्रवाल के अनुसार अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर दक्षता में विशेष मांग के साथ विभिन्न भर्तियों हेतु छात्राएं अपना बॉयोडाटा एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां लेकर सेमिनार हॉल में सम्पर्क करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags