एम जी कॉलेज : शैक्षणिक भ्रमण और पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन 


एम जी कॉलेज : शैक्षणिक भ्रमण और पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन 

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नात्तकोत्तर परिषद प्रभारी डॉ अनामिका सिंघवी ने बताया की विभाग की स्नात्तकोत्तर उत्तरार्ध की छात्राओं को गुरुवार को सीसारमा स्थित हाई-टेक नर्सरी के शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया.

 
एम जी कॉलेज : शैक्षणिक भ्रमण और पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन 
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नात्तकोत्तर परिषद प्रभारी डॉ अनामिका सिंघवी ने बताया की विभाग की स्नात्तकोत्तर उत्तरार्ध की छात्राओं को गुरुवार को सीसारमा स्थित हाई-टेक नर्सरी  के शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया.
इसके साथ ही परिषद द्वारा वर्ष भर में हुई विविध प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों के लिए पारितोषिक वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
एम जी कॉलेज : शैक्षणिक भ्रमण और पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन 
मुख्य अतिथि वरिष्ठ सेवानिवृत वनस्पति शास्त्र व्याख्याता डॉ कुसुम विजयवर्गीय और विभागाध्यक्ष डॉ सविता चाहर ने सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरित कर मेहनत और लगन से अच्छा भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और पौधारोपण द्वारा वातावरण स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. नर्सरी में छात्राओं ने विविध प्रकार के वातावरण में उगने वाले पौधों को राजस्थान के वातावरण में उगाया जाने की प्रणाली सीखी.
भ्रमण के दौरान विभाग के व्याख्यातागण डॉ फरहत बानू, डॉ किरण टाक, डॉ रेखा भाटी और डॉ वर्तिका जैन के सानिध्य में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और उन पर उत्पन्न होने वाले विभिन्न रोगो को भी प्राकतिक परिस्थितयों में पहचानना सीखा और हरबैरियम निर्माण के लिए विविध वनस्पतियों को संगृहीत भी किया. छात्राएं पाइपर बीटल, लिपस्टिक पाम, नर्गिस,  आरु, बादाम, एशियाटिक लिली के साथ ही थाइम, पार्सले, ब्रोक्कोली, सेलरी, ऑरेगैनो, चायनीज़ तुलसी और राजस्थान में कम दिखाई देने वाले विभिन्न फूलों वाले पौधों को देखकर अभिभूत हो गयी.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags