मिहिर सोनी एवं धापु लौहार का राजस्थान वेट लिफ्टिंग टीम में चयन


मिहिर सोनी एवं धापु लौहार का राजस्थान वेट लिफ्टिंग टीम में चयन

आगामी दिनांक-21 से 25 फरवरी, 2019 तक आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाली 71वीं राष्ट्रीय सीनियर वेट लिफ्टिंग (महिला/पुरूष) चेम्पियनशिप में उदयपुर के मिहिर सोनी पुरूष वर्ग में एवं धापु लौहार महिला वर्ग में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजस्थान टीम के मैनेजर उदयपुर के कमलेश शर्मा होंगे।

 

मिहिर सोनी एवं धापु लौहार का राजस्थान वेट लिफ्टिंग टीम में चयन

आगामी दिनांक-21 से 25 फरवरी, 2019 तक आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाली 71वीं राष्ट्रीय सीनियर वेट लिफ्टिंग (महिला/पुरूष) चेम्पियनशिप में उदयपुर के मिहिर सोनी पुरूष वर्ग में एवं धापु लौहार महिला वर्ग में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजस्थान टीम के मैनेजर उदयपुर के कमलेश शर्मा होंगे।

जिला वेट लिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रेश सोनी के अनुसार मिहिर सोनी एवं धापु लौहार का राजस्थान टीम में चयन उदयपुर में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय सीनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के आधार पर क्वालिफाई कर राजस्थान टीम में अपना स्थान बनाया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

उक्त दोनों खिलाड़ी दिनांक-19 फरवरी को जयपुर से विशाखापट्टनम के लिए राजस्थान टीम के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला जनजाति खेल अधिकारी अमृतलाल कल्याणी, अध्यक्ष मदनलाल सालवी, नवीन शर्मा आदि ने दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal