मिलेनियम मार्ट शोरूम का शुभारम्भ रविवार को
उदयपुर में रेडीमेड गारमेंट के नए शोरूम मिलेनियम मार्ट का शुभारभ रविवार २१ अक्टूबर को प्रात: १० बजे होने जा रहा है, शनिवार को रघुरूप अपार्टमेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में निदेशक दिनेश जैन(बबलू) एवं अभिषेक जैन ने बताया की यह शोरूम ‘ऐ हाउस ऑफ़ गारमेंट’ में अपनी स्टाइल का नया आकर्षक और सबका मनचाहा […]
उदयपुर में रेडीमेड गारमेंट के नए शोरूम मिलेनियम मार्ट का शुभारभ रविवार २१ अक्टूबर को प्रात: १० बजे होने जा रहा है, शनिवार को रघुरूप अपार्टमेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में निदेशक दिनेश जैन(बबलू) एवं अभिषेक जैन ने बताया की यह शोरूम ‘ऐ हाउस ऑफ़ गारमेंट’ में अपनी स्टाइल का नया आकर्षक और सबका मनचाहा ब्रांड सिद्ध होगा ।
दिनेश जैन ने बताया की मिलेनियम आर्ट में जेंट्स परिधानों में जीन्स में लो वेस्ट जीन्स, नैरो बोटम, बेसिक जीन्स तथा शर्ट्स में फॉर्मल शर्ट्स, शोर्ट शर्ट्स, पार्टी वेयर शर्ट, थ्री-फोर स्लीव्ज़ शर्ट, फ्लाप वाले शर्ट मुख्य परिधान होंगे, इसी प्रकार टीशर्ट में वी नेक एवं स्ट्रेच टी शर्ट , जैसे उत्पाद मुख्य होंगे,इनके साथ ही कोट सूट, कुर्ता पायजामा, इंडो वेस्टर्न, वूलन जैकेट्स , स्वेटर , लोअर, बरमूडा केपरी, कार्गो एवं ब्रांडेड अंडर गारमेंट भी शोरूम पर उपलब्ध है ।
अभिषेक जैन ने बताया की बच्चों के परिधानों में जीन्स, केपरी, पेद्लिंग शार्ट , टीशर्ट, शर्ट, बॉय-सेट, टोपर एवं कुरता पयेजामा, लांचा, फ्रॉक, गाउन, वेस्टर्न ड्रेस्सेस प्रमुख है वही महिला परिधानों में वेस्टर्न ऑउटफिट,सलवार सूट, टोपर, कुर्ती, , जीन्स, केपरी, लेगिंग, जॉगिंग , पटियाला, इंडो धोती, स्कर्ट्स, लेडीज बेल्ट, पर्स, पार्टी व् नाईट गाउन की कई वैरायटी प्रमुखता लिए होंगी ।
अभिषेक जैन ने बताया की मिलेनियम मार्ट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी की यहाँ एक ही छत के नीचे पुरुष, महिला, बच्चे एवं युवा अपनी पसंद के आधुनिक से आधुनिक उम्दा फेशनेबल वस्त्र सुलभता से पा सकेंगे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal