मिलेनियम मार्ट शोरूम का शुभारंभ
रेडिमेड गारमेण्ट के नये शोरूम मिलेनियम मार्ट का शुभारंभ आज रविवार प्रात: सरदारपुरा स्थित रघुरूप अपार्टमेंट में मुख्य अतिथि समाजसेवी टेकचंद सलावत एवं सुजानमल अजमेरा ने फीता कट कर कीया। इस अवसर पर मिलेनियम मार्ट के निदेशक दिनेश जैन (बबलू), अभिषेक जैन, ताराचंद जैन, विनोद फांदोत, हीरालाल मालवीय, नीलकमल अजमेरा, नवनीतदास पारख, महावीर भाणावत, […]
रेडिमेड गारमेण्ट के नये शोरूम मिलेनियम मार्ट का शुभारंभ आज रविवार प्रात: सरदारपुरा स्थित रघुरूप अपार्टमेंट में मुख्य अतिथि समाजसेवी टेकचंद सलावत एवं सुजानमल अजमेरा ने फीता कट कर कीया। इस अवसर पर मिलेनियम मार्ट के निदेशक दिनेश जैन (बबलू), अभिषेक जैन, ताराचंद जैन, विनोद फांदोत, हीरालाल मालवीय, नीलकमल अजमेरा, नवनीतदास पारख, महावीर भाणावत, चन्द्रप्रकाश वलावत सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
निदेशक दिनेश जैन ने बताया कि मिलेनियम मार्ट शोरूम में एक ही छत के नीचे महिला, पुरूष, युवा एवं बच्चे अपनी पसंद के आधुनिक से आधुनिक उम्दा फेशन के कपड़े सुलभता से पा सकेंगे । उन्होंने बताया कि महिलाओं के परिधानों में वेस्टर्न आउटफीट, सलवार सूट, टॉपर, कुर्ती, जिंस, केप्ररी, लेगिंग, जेगिंग, पटियाला, इण्डो धोती, स्क्र्ट्स, लेडिज बेल्ट, पर्स, पार्टी व नाइट गाउन की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। बच्चों के परिधानों में जिन्स, केप्ररी, पेडलिंग शार्ट, ट्राउजर्स, टीशर्ट, शर्ट, बॉय सेट, टॉपर, कुर्ता पायजामा, लांचा, फ्राक , गाउन, वेस्र्टन ड्रेसेज प्रमुख है।
निदेशक अभिषेक जैन ने बताया कि जेंट्स परिधानों में जिन्स में लो वेस्ट जिन्स, नैरो बोटम, बेसि• जिन्स तथा शर्ट्स में फॉर्मल शर्ट्स, शार्ट शर्ट्स, पार्टी वेयर शर्ट, थ्री-फोर स्लीव्ज शर्ट, फ्लेप वाले शर्ट मुख्य परिधान होंगे। इसी प्रकार टी शर्ट में वी नेक एवं स्टे्रच टी शर्ट, जैसे उत्पाद मुख्य होंगे। इनके साथ ही कोट, सूट, कुर्ता पायजामा, इण्डो वेस्र्टन, वूलन जैकेट्स, स्वेटर, लॉअर, बरमूण्डा केप्ररी, कार्गो एवं ब्रांडेड अण्डर गारमेंट भी शोरूम पर उपलब्ध हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal