रविवार को होगी मिनी मेराथन, एक हजार लोगों के भाग लेने की संभावना


रविवार को होगी मिनी मेराथन, एक हजार लोगों के भाग लेने की संभावना

राउण्ड टेबल इण्डिया एवं लेडिज सर्किल इण्डिया की ओर से कर्नाटका बैंक के सहयोग से रविवार 14 सितम्बर प्रात: 6 बजे लगातार दूसरी बार एक मिनी मेराथन प्रतियोगिता 'रन फॉर रिज़न-2014' का आयोजन किया जा रहा है। फण्ड रेजिंग हेतु विभिन्न वर्गो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताओं को करीब सवा दो लाख रूपयें के पुरूस्कार प्रदान किए जाऐंगे।

 

राउण्ड टेबल इण्डिया एवं लेडिज सर्किल इण्डिया की ओर से कर्नाटका बैंक के सहयोग से रविवार 14 सितम्बर प्रात: 6 बजे लगातार दूसरी बार एक मिनी मेराथन प्रतियोगिता ‘रन फॉर रिज़न-2014’ का आयोजन किया जा रहा है। फण्ड रेजिंग हेतु विभिन्न वर्गो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताओं को करीब सवा दो लाख रूपयें के पुरूस्कार प्रदान किए जाऐंगे।

इस प्रतियोगिता के आयोजन से हानेे वाली आय से जरूरतमंदो की सेवा हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।

उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया के चेयरमेन नितिन गट्टानी ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि फतहसागर ओवर फ्लो छोर से प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी जो मुंबईयंा बाजार, सिंघल चौराहा,महाकालेश्वर चौराहा,रानी रोड़ होती हुई पुन: देवाली छोर पर सम्पन्न होगी।

लगभग साढ़े आठ किलोमीटर की यह मिनी मेराथन प्रतियोगिता 14-18 वर्ष के बालक-बालिकाओं,19 से 40 वर्ष के युवक-युवतियों तथा 41 वर्ष अधिक उम्र के महिला-पुरूषों,पुलिस एवं सेना के जवानों के लिए आयोजित की जा रही है।

उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल के चेयरमेन सौरभ गांधी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को आयोजकों की ओर से टी-शर्ट प्रदान किये जाऐंगे। प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

उदयपुर राउण्ड टेबल के चेयरमेन सीमान्त अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व प्रतिवर्ष टे्रजर हंट कार रैली का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन गत वर्ष रन उदयपुर रन नामक मिनी मेराथन प्रतियोगिता से मिले सकारात्मक परिणाम को देखते हुए इस वर्ष भी इसी प्रकार की मिनी मेराथन प्रतियोगिता ‘रन फॉर रिज़न-2014’ का आयोजन किया जा रहा है। कुछ हटकर नया करने की सोच ने इस प्रतियोगिता के आयोजन की सोच पैदा की।

उन्होनें बताया कि क्लब ने अपने राष्ट्रीय एजेण्डा स्वतंत्रता के जरीये शिक्षा के तहत अब तक अनेक जनहित के सेवा कार्यो किये जिसमें मुख्य रूप से उदयपुर में बडग़ांव स्थित विद्यानिकेतन स्कूल में 20 लाख रूपयें की लागत से 6 कक्षाकक्ष, पानी की पर्याप्त सुविधा एंव बाथरूम बनवाकर विद्यार्थियों को अब तक हो रही परेशानियों से निजात दिलानें में सफलता हासिल की।

इसके अलावा इसी विद्यालय के उन्नयन एवं विकास के लिए कुछ और कक्षाकक्ष बनाकर दिये जाऐंगे। प्रेस वार्ता में विभिन्न राउण्ड टेबल के अनेक सदस्य एवं उदयपुर लेडिज सक्रिल इण्डिया की अध्यक्ष संगीता गट्टानी भी उपस्थित थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags