सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजयसिंह कीलक ने शनिवार को सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के 17 वें सुपरमार्केट का शहर के हाथीपोल स्थित मॉल में फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदेश के गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे। किसी शॉपिंग मॉल में यह पहला सहकारी सुपरमार्केट है जहां पर दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगी।
उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री कीलक ने कहा कि सहकारिता विभाग नवाचारों में अग्रणी रहते हुए नए आयामों को छू रहा है तथा आमजन को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुपरमार्केट खोलकर आमजनता को यही सेवाएं मुहैया करवाई जाए। उन्होने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में कई गांवों में सुपरमार्केट खोल दिए गए हैं। सीमा पर बीएसएफ की तीन बटालियन के जवानों को शुद्ध पेयजल भी विभाग से जुड़ी ग्राम सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है।
सहकारिता को आज की आवश्यकता बताते हुए उन्होने कहा कि एक सबके लिए और सब एक के लिए का सिद्धांत ही सहकारी आंदोलन का ध्येय वाक्य है जिस पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है। उचित लाभ के साथ अच्छी सेवा उपलब्ध करवाना सहकारी आंदोलन को अन्य व्यापारिक संस्थाओं से अलग कतार में खड़ा करता है। यही नहीं सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि यंत्रों को किराए पर देने का कार्य करके किसानों की आय को दुगुना करने के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है। अच्छी सेवा एवं पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए उचित मुनाफे का व्यापार करके यह कार्य आसानी से संभव है। समारोह में सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेन्द्र भट्ट ने उदयपुर में सहकारी आंदोलन की गतिविधियों की जानकारी दी वहीं भंडार के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने भंडार द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों के बारे में बताया। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, मेयर चंद्रसिंह कोठारी, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, भंडार के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सामर, जिला सहकार संघ अध्यक्ष डाया लाल लबाना, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रेवा शंकर गायरी, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष गीता पटेल सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कैशलेस भुगतान पर विशेष छूट
भंडार के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने सुपर मार्केट से क्रय करने तथा भुगतान कैशलेस करने पर आधा प्रतिशत छूट अतिरिक्त देने की घोषणा की। उन्होने बताया कि भंडार की अधिकांश इकाइयों पर कैशलेस सुविधा उपलब्ध है।