रेलवे स्टेशनों पर विकलांगों को अधिक सुविधाएं देने पर होगा विचार-रेल राज्य मंत्री


रेलवे स्टेशनों पर विकलांगों को अधिक सुविधाएं देने पर होगा विचार-रेल राज्य मंत्री

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि रेलों में यात्रा पर विकलांगों के लिए 50 प्रतिशत छूट ह,ै इन्हें और अधिक रियायत एवं सुविधाएॅ देने पर रेल मंत्रालय विचार करेगा। वे रविवार को नारायण सेवा संस्थान के बड़ी परिसर में 251 पूर्व पो

 
नारायण सेवा संस्थान में 251 पूर्व पोलियोग्रस्त बच्चों के शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रेलवे स्टेशनों पर विकलांगों को अधिक सुविधाएं देने पर होगा विचार-रेल राज्य मंत्री

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि रेलों में यात्रा पर विकलांगों के लिए 50 प्रतिशत छूट ह,ै इन्हें और अधिक रियायत एवं सुविधाएॅ देने पर रेल मंत्रालय विचार करेगा। वे रविवार को नारायण सेवा संस्थान के बड़ी परिसर में 251 पूर्व पोलियोग्रस्त बच्चों व किशोर-किशोरियों के दस दिवसीय निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय रेलवे स्टेशनों पर नारायण सेवा संस्थान जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं को विभिन्न सेवा कार्य के दायित्व देने पर भी विचार करेगा। पीडि़तों की सेवा कर निश्चित रूप से उनमें भगवान के दर्शन किये जा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने मूकबधिर बच्चों के हस्त शिल्प को देखा और संस्थान में भर्ती विभिन्न राज्यों के विकलांगों से बातचीत कर उनके शीघ्र अपने पैरों पर खड़ा होने की कामना की। उन्होंने बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के जरूरतमंद विकलागों को ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर प्रदान की।

आरम्भ में संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने रेल राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए आग्रह किया कि उदयपुर के रेलवे स्टेशन सहित देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर वृद्ध विकलांगों की सहायता के लिए कियोस्क उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने उदयपुर का स्मार्ट सिटी के रूप में चयन करने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।

रेलवे स्टेशनों पर विकलांगों को अधिक सुविधाएं देने पर होगा विचार-रेल राज्य मंत्री

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में न सिर्फ अपाहिजों बल्कि दीन दुखियों, निराश्रितों, वृद्धों की सेवा का बड़ा काम किया है। उन्होंने रेल राज्यमंत्री का इस बात के लिए आभार माना कि उन्होंने उदयपुर अहमदाबाद ब्राँडगेज के लिए इस वर्ष 350 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है। इससे उदयपुर दक्षिण भारत से जुड़कर विकास के नए आयाम तय करेगा।

महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने कहा कि सेवा के लिए मन की जरूरत पडती है और यह नारायण सेवा संस्थान ने सिद्ध करके भी दिखाया है। भारतवासी पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं इसलिए सेवा का पुण्य कार्य प्रत्येक को करना चाहिए समारोह को संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल, दिल्ली के संत श्री दयालु जी महाराज, संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल व ट्रस्टी देवेन्द्र चौबीसा ने भी सम्बोधित किया। समारोह में जयपुर व अजमेर रेल मण्डल के अधिकारी तथा उद्यमी हरिश राजानी, पार्षद आशा बोर्दिया भी उपस्थित थे। संचालन श्री महिम जैन ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags