महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने उदयपुर में किया वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने उदयपुर में किया वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ

उदयपुर, 14 सितम्बर 2019 राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने शनिवार को जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग व महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में उदयपुर के भुवाणा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित वन स्टॉप सेंटर (सखी) का शुभारंभ किया।

 

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने उदयपुर में किया वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ

उदयपुर, 14 सितम्बर 2019 राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने शनिवार को जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग व महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में उदयपुर के भुवाणा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित वन स्टॉप सेंटर (सखी) का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, शिशु एवं किशोरियों के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रयास कर रही है जिसमें विविध कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

राज्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सम्मान, सहायता, सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए स्थापित यह वन स्टॉप सेंटर हिंसा से प्रभावित महिलाओं को संबल प्रदान करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर की स्थापना के लिए सरकार द्वारा 48 लाख रुपये बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने सेंटर के सुरक्षित वातावरण एवं भूमि की आवश्यकता के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर व महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक महावीर खराडी को यूआईटी से सम्पर्क कर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस अवसर पर पूर्व विधायक सज्जन कटारा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश बुनकर, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक महावीर खराड़ी, महिला अधिकारिता के उपनिदेशक संजय जोशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक, महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेताएं एवं साथिन, वन स्टॉप सेंटर के गोपाल सिंह गहलोत, किरण पटेल, शालिनी द्विवेदी, प्रियंका व्यास, केतन दोषी, जितेन्द्र शुक्ला, प्रदीप आमेटा, विकास शर्मा, हेमंत चोरडि़या सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व सेंटर के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

किया लोकार्पण, दिए निर्देश:

प्रारंभ में राज्य मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर सेंटर का लोकार्पण किया तथा सेंटर का निरीक्षण कर इसमें दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सेंटर की प्रबंधक किरण पटेल, सलाहकार शालिनी द्विवेदी व प्रियंका व्यास से बात की तथा इसको साफ-सुथरा रखने के साथ ही इसके प्रभावी संचालन व महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश सहित मंच पर मौजूद अतिथियों ने वन स्टॉप सेंटर (सखी) की गतिविधियों एवं कार्ययोजना पर आधारित फोल्डर का भी विमोचन किया।

महिलाओं का मददगार बनेगा वन स्टॉप सेंटर ‘सखी‘:

उपनिदेशक महावीर खराड़ी ने बताया कि यह सेंटर विभिन्न प्रकार की हिंसाओं से पीडि़त महिलाओं को सुरक्षित वातावरण के साथ सलाह, समझाईश व मार्गदर्शन प्रदान कराते हुए मददगार की भूमिका निभाएगा। इसी प्रकार यहां महिलाओं को सम्मान देने के साथ सहायता, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए कार्य किए जाएंगे। केन्द्र पर दोनों पक्षों में बातचीत की मध्यस्थता, कानूनी सहायता, आश्रय गृह में रहने हेतु सहायता, पुलिस व न्यायिक कार्यवाही में सहयोग, महिलाओं को सामाजिक व कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने संबंधी आदि कार्य किए जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal