किराये के मजदूरो द्वारा मंत्री का स्वागत, गुटबाजी: शहर कांग्रेस


किराये के मजदूरो द्वारा मंत्री का स्वागत, गुटबाजी: शहर कांग्रेस

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने किराये के मजदूरो द्वारा मंत्री के स्वागत और मजदूरी न देने पर मजदूरों द्वारा शिकायत को सरासर झूठ बताते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया। आज उदयपुर मि

 

किराये के मजदूरो द्वारा मंत्री का स्वागत, गुटबाजी: शहर कांग्रेस

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने किराये के मजदूरो द्वारा मंत्री के स्वागत और मजदूरी न देने पर मजदूरों द्वारा शिकायत को सरासर झूठ बताते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया। आज उदयपुर मिडिया में प्रसारित खबर व मुकदमे को सरासर नकारते हुए कडे शब्दो में निंदा करते हुए पूर्णतया गलत बताया एवं इसे गुटबाजी का नाम दिया।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवीण पुरोहित ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री डॉ.सी.पी जोशी ऐसे नेता है जो माला पहनाने वाले का हाथ जोडकर उसका अभिनन्दन स्वीकार कर लेते है, डॉ. सी.पी जोशी माला न पहनने वाले मंत्री के नाम से पूरे भारत में चर्चित है और आम कार्यकर्ता जनता प्रशासन मिडिया उनकी इस आदत व्यवहार से अवगत है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जसवन्त सिंह टाक, कमलनयन खण्डेलवाल, प्रेम घावरी, सारिका सिंह, अंकिता वैश्य, प्रवीण पुरोहित ने संयुक्त बयान जारी करते हुए खबर को झुठी बताते हुए मिथ्या आधार पर मुकदमा दर्ज करा व्यर्थ राजनितिक चर्चा का विषय बना लोगो का चिंतन शिविर के पहले ध्यान भटकाने का प्रयास बताया।

पुरोहित ने इसे एक योजना के तहत झुठे आरोपो द्वारा संगठन के विरोधात्मक की गर्इ कार्यवाही ही नहीं बल्कि एक बेदाग लोकप्रिय नेता की लोकप्रियता को पचा न पाने के कारण विवेक हीन होकर किया गया गुटबाजी का कृत्य बताया है।

इस कृत्य की पूरी जानकारी प्रदेश कांग्रेस जयपुर व दिल्ली आलाकमान को अवगत करा दी गर्इ है कि चिन्तन शिविर के पहले संगठन में रह कर गुटबाजी के तहत इस तरह की गैर संगठनात्मक कार्य करने वालो की जानकारी हासिल कर सोची समझी साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने की कार्यवाही हैं.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags