मामूली कहासुनी पर कार से टक्कर मार कर ली जान
उदयपुर 19 दिसंबर 2025। मामूली कहासुनी को लेकर इनोवा हाईक्रॉस कार से स्कूटी को जानबूझकर टक्कर मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने 6 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त इनोवा हाईक्रॉस कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को मल्लातलाई निवासी भंवर लाल गाड़ा ने थाना सूरजपोल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र आरव खोखर और उसके साथी हिमांशु स्कूटी से किशनपोल से मल्लातलाई लौट रहे थे। इसी दौरान मोगरावाड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे आरव की मौत हो गई और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था, लेकिन घायल हिमांशु के बयान और जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी। जांच में सामने आया कि 18 दिसंबर की रात करीब 11 बजे बलिचा क्षेत्र में सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी इनोवा हाईक्रॉस कार में सवार होकर स्कूटी सवार युवकों का पीछा कर रहे थे। आरोपियों ने कई बार जान से मारने की नीयत से स्कूटी को टक्कर मारने का प्रयास किया और अंततः मोगरा बावड़ी क्षेत्र में स्कूटी को जोरदार टक्कर मारकर आरव की हत्या कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सोहेल उर्फ डेनी पुत्र मुनीर खां निवासी ओमबन्ना दक्षिणी विस्तार कॉलोनी, मोसिन पुत्र मोहसिन निवासी नूरी चौक खांजीपीर और सोहेल पुत्र शेर मोहम्मद निवासी अंजुमन हाल गोसिया कॉलोनी उदयपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा हाईक्रॉस कार को भी बरामद कर लिया है। मामले में एक्सीडेंट की धाराएं हटाकर हत्या और हत्या के प्रयास की धाराएं जोड़ी गई हैं। प्रकरण की जांच वृत्त नगर पूर्व उदयपुर के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में जारी है।
#UdaipurNews #UdaipurCrime #RajasthanNews #UdaipurPolice #CrimeInUdaipur #UdaipurUpdates #RajasthanPolice #UdaipurToday #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
