हिरणमगरी अपहरण कांड की खबर निकली मामूली घटना, पुलिस की हो गई परेड
उदयपुर में कल हिरन मगरी क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना ने पुलिस की अच्छी खासी परेड करवा दी हालाँकि मामला मात्र लड़की से बातचीत को लेकर मामूली झगडे का निकला। इस मामले में किसी पक्ष की ओऱ से कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया लेकिन पुलिस ने मामले मे लिप्त चारो आरोपी युवको के शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
उदयपुर में कल हिरन मगरी क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना ने पुलिस की अच्छी खासी परेड करवा दी हालाँकि मामला मात्र लड़की से बातचीत को लेकर मामूली झगडे का निकला। इस मामले में किसी पक्ष की ओऱ से कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया लेकिन पुलिस ने मामले मे लिप्त चारो आरोपी युवको के शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
दरअसल हुआ यूँ की अपह्रत युवक प्रतीक अपने साथ पढाई कर रही लड़की से लगातार बात करने का दबाव बना रहा था लेकिन लड़की ने उसे मना कर दिया। संयोगवश कल हिरणमगरी सौ फिट रोड प्रतीक को लड़की रास्ते में मिल गई, और वह लड़की से बात करने की कोशिश कर रहा था की लड़की ने फोन कर अपने कज़िन भाई नितेश उर्फ़ सोनू डांगी को बुला लिया। नितेश अपने मित्रो तनुज शर्मा, यश मीणा और कमलेन्द्र गहलोत के साथ वहां पहुँच गया। इस दौरान मामूली हाथापाई और लोगो को इकठ्ठा होते देख चारो युवक प्रतीक को कार में बिठाकर ले गए और आगे हंसा पैलेस पर छोड़ दिया। इसी दौरान किसी प्रत्यक्षदर्शी राहगीर ने पुलिस कण्ट्रोल रूम पर सूचित कर बता दिया की कुछ लोग कार में एक युवक को उठाकर ले गए।
कार नंबर से खुला राज़
जैसे ही हिरणमगरी पुलिस को उक्त घटना की सुचना मिली तो पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार के नंबर का पता लगाया की एक काले रंग की अल्टो कार पाई गई जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 4711 था। यह कार खेरवाड़ा के सत्यनारायण ननवा के नाम रजिस्टर्ड थी। जब खेरवाड़ा पता लगाया तो बताया गया की फिलवक़्त यह कार सत्यनारायण के जीजा उदयपुर निवासी देवीलाल मीणा के पास है। जब देवीलाल मीणा से पूछताछ की तो पता चला की इस कार में देवीलाल के पुत्र यश अपने दोस्तों नितेश, तनुज और कमलेन्द्र के साथ बैठकर कहीं गया है और अब तक नहीं लौटा है। जब पुलिस ने तलाश की तो चारो युवक हिरणमगरी क्षेत्र में ही मिल गए। इस प्रकार सारे मामले का खुलासा हो पाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal