नाबालिग गुमशुदा बेटी का 76वें दिन भी कोई पता नही, मॉ ने दी आत्मदाह की धमकी


नाबालिग गुमशुदा बेटी का 76वें दिन भी कोई पता नही, मॉ ने दी आत्मदाह की धमकी

निकटवर्ती मावली तहसील के लदाना गांव से एक किसान की नाबालिग बेटी का दिनांक 19 जनवरी, 2017 को नामजद व्यक्तियों द्वारा अपहरण करने के बावजूद भी फतेहनगर थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से गुरूवार को समिधा संस्थान, आसरा विकास संस्थान, बाल सुरक्षा नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।उक्त नाबालिग बालिका को गुमशुदा हुए दो माह से भी अधिक का समय हो गया फिर भी स्थानीय पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर सकी है। ऐसे में लडकी के परिवारजन सहित आसपास के समस्त गांव में रोष व्याप्त है। गुमशुदा बच्ची की मॉ ने अपनी लडकी नहीं मिलने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।

 
नाबालिग गुमशुदा बेटी का 76वें दिन भी कोई पता नही, मॉ ने दी आत्मदाह की धमकी

निकटवर्ती मावली तहसील के लदाना गांव से एक किसान की नाबालिग बेटी का दिनांक 19 जनवरी, 2017 को नामजद व्यक्तियों द्वारा अपहरण करने के बावजूद भी फतेहनगर थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से गुरूवार को समिधा संस्थान, आसरा विकास संस्थान, बाल सुरक्षा नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह ने बताया कि उक्त नाबालिग बालिका को गुमशुदा हुए दो माह से भी अधिक का समय हो गया फिर भी स्थानीय पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर सकी है। ऐसे में लडकी के परिवारजन सहित आसपास के समस्त गांव में रोष व्याप्त है। गुमशुदा बच्ची की मॉ ने अपनी लडकी नहीं मिलने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।

इस सम्बंध में आसरा विकास संस्थान की टीम ने फतेहनगर थाना का दौरा कर पुलिस की कार्यशेली पर असंतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर समिधा संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, भोजराज सिंह, डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या, सतीश शर्मा, कैलाश शर्मा, डालचंद जाट, विकास वर्मा, प्रिती भटनागर, निर्मला सोनी, लडकी के पिता मोहनजाट, माता ऐजी बाई, मामा उंकार जाट, नाना रूपा बा जाट, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन:- संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्यकर्ताओं को आश्वश्स किया 7 दिन के अंदर अपहरण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर लड़की को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बरामद कर लिया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags