मतदाता जागरूकता शिविर में अल्पसंख्यकों ने दिखाया उत्साह
जिला प्रशासन एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के साझे में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मदरसा गुलशने रिजविया बरकत काॅलोनी सविना में आयोजित मतदाता जागरूक
जिला प्रशासन एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के साझे में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मदरसा गुलशने रिजविया बरकत काॅलोनी सविना में आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर में सैकड़ों अल्पसंख्यक आशार्थियों ने भाग लिया। शिविर में प्रमुख अतिथि अरशद हुसैन साबरी, नासिर खान, विशिष्ठ अतिथि जाकिर हुसैन घाटी वाला, मोहम्मद छोटू कुरैशी, डाॅ.ओ.पी.महात्मा, हाजी अब्दुल हकीम तथा रईस खान ने अधिक से लोगों को इन शिविरों का लाभ उठाने की बात कही। विभागीय कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
विभागीय प्रभारी सुरतसिंह यादव एवं सहप्रभारी नरसिंहलाल शर्मा ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक हेमन्त जीनगर ने नवीन मतदाताओं के नाम जुड़वाने या नियमानुसार मतदाताओं के नाम हटवाने संबंधी नियमों की जानकारी दी एवं इस कार्य में सवीना क्षेंत्र के उपस्थित 10 बीएलओ ने समुदायजन को आवश्यक आवेदन पत्र उपलब्ध करा पूर्ति कराने में सहयोग दिया।
प्रतिनिधि रवि कुमार शर्मा ने आगामी चुनाव में मतदान में उपयोग ली जाने वाली नई तकनीक की मशीन ईवीएम-वीवीपीएटी का शिविर स्थल पर प्रदर्शन कर आवश्यक जानकारी दी। शिविर के संचालक मोहनगिरी गोस्वामी ने बताया कि शिविर में 27 नवीन मतदाताओं के फाॅर्म प्राप्त किये गये एवं 18 मतदाताओं ने नाम/पता शुद्धिकरण के लिए आवेदन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal