मिराज रिटेलस को मिला बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड्स


मिराज रिटेलस को मिला बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड्स

प्रमुख ओद्योगिक समूह मिराज ग्रुप की अग्रणी इकाई मिराज रिटेलस को ए बी पी बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड्स 2018 के चौथे संस्करण में "रिटेल बिजनेस में उत्कृष्टता"पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 

मिराज रिटेलस को मिला बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड्स प्रमुख ओद्योगिक समूह मिराज ग्रुप की अग्रणी इकाई मिराज रिटेलस को ए बी पी बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड्स 2018 के चौथे संस्करण में “रिटेल बिजनेस में उत्कृष्टता”पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवार्ड के माध्यम से ग्रुप का उद्देश्य रिटेल व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न विशेषज्ञता वाले व्यवसायों और व्यक्तियों की पहचान करना है। मुम्बई के ताज होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में मिराज ग्रुप के वाईस चैयरमेन मंत्रराज पालीवाल ने यह अवार्ड्स ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने कहां की “आपका विश्वास ही हमारी पहचान” कि तर्ज पर मिराज समूह ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

रिटेल क्षेत्र में नए नवाचारों का प्रयोग समूह की प्रमुख विशेषता है। आगामी वर्षों में मिराज रिटेल्स के 1000 से अधिक नए स्टोर शुरू किये जायेंगे,जहां एक ही चाट के नीचे आम जीवन से जुडी रोजमर्रा की समस्त वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके साथ ही ग्रुप पब्लिक मॉल, एप्रियल स्टोर्स सहित कई उपक्रमों को देश भर में शुरू करेगा। इस दौरान ए बी पी ग्रुप के मुख्य प्रचालन अधिकारी अविनाश पांडे, डैन नेटवर्क समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक भार्गव, मिराज रिटेल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिलाश पॉल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub