मिराज मोर्निंग के सेम्पल फ्लैट की ऑपनिंग रविवार को
मिराज डवलपर्स लि. द्वारा हिरण मगरी से. 14 में निर्मित कराये जा रहे प्रोजेक्ट मिराज मोर्निंग के सेम्पल फ्लैट की ऑपनिंग रविवार को प्रात: 11.30 बजे की जाएगी।
मिराज डवलपर्स लि. द्वारा हिरण मगरी से. 14 में निर्मित कराये जा रहे प्रोजेक्ट मिराज मोर्निंग के सेम्पल फ्लैट की ऑपनिंग रविवार को प्रात: 11.30 बजे की जाएगी।
मिराज डवलपर्स लि. के गोपाल अग्रवाल ने बताया कि मिराज मॉर्निंग प्रोजेक्ट में सभी फ्लैट 2 बीएचके के लक्जीरियस है। जिसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। प्रोजेक्ट में लेप पूल, क्लब हाऊस एवं जिम, शानदार इन्टीरियर डेकोरेशन के साथ सेम्पल फ्लैट तैयार किया गया है। सेम्पल फ्लैट का जनता अवलोकन कर इस प्रोजेक्ट को महसूस कर सकें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal