मिराज मल्टीकलर प्रा.लि. की प्रिन्टिंग एवं स्टेशनरी यूनिट का उद्घाटन


मिराज मल्टीकलर प्रा.लि. की प्रिन्टिंग एवं स्टेशनरी यूनिट का उद्घाटन

मिराज ग्रुप की मिराज मल्टीकलर प्रा. लि. कम्पनी द्वारा सुखेर स्थित नव परिसर में स्थापित नवीन आधुनिक तकनीकी युक्त प्रिन्टिंग एवं स्टेशनरी यूनिट का उद्घाटन आज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल ने फीता काटकर किया।

 
मिराज मल्टीकलर प्रा.लि. की प्रिन्टिंग एवं स्टेशनरी यूनिट का उद्घाटन

मिराज ग्रुप की मिराज मल्टीकलर प्रा. लि. कम्पनी द्वारा सुखेर स्थित नव परिसर में स्थापित नवीन आधुनिक तकनीकी युक्त प्रिन्टिंग एवं स्टेशनरी यूनिट का उद्घाटन आज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर पालीवाल ने कहा कि, मिराज ग्रुप ने हर क्षेत्र में अग्रणी रह कर कार्य करते हुए कभी गुणवत्ता के साथ कभी समझौता नहीं किया। यही कारण है कि मिराज ग्रुप गुणवत्ता का पर्याय बन चुका है। आधुनिक तकनीकी युक्त मशीनें लगने से प्रिन्टिंग क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा।

इस अवसर पर मिराज मल्टीलर प्रा.लि. के निदेशक कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि अब यहाँ पर सीटीपी, जर्मनी की हेडलबर्ग सीडी 102-5 प्लस एल, बॉब्सट नोवाकट 106, बॉब्सट विज़नफोल्ड-110, परफेक्टा 115 टीएस, पोलर कटिंग मशीन 115 तथा ऑफ लाईन यूवी कोटिंग, पोलार  ईसीएच विल की नवस्थापित मशीनों के बाद अब प्रिन्टिंग में नया रूप सामने आएगा।

मिराज मल्टीकलर प्रा.लि. की प्रिन्टिंग एवं स्टेशनरी यूनिट का उद्घाटन

नयी मशीनें ग्राहक को उच्च क्वालिटी के कार्य के साथ ही संतुष्टी और उनके कीमत की पूरी वूसली देगी। यहाँ पर 1 से 6 रंगों के मिश्रण के साथ 3 ऑफसेट मशीनों पर प्रतिघंटा 15 हजार शीट्स का उत्पादन होगा। कम्पनी में योग्य प्रशिक्षित तकनीकी स्टॉफ के सहयोग से बेहतर कार्य किया जाएगा।

राजस्थान में पहली बार विदेशी टेक्नालोजी का पूर्ण सुविधायुक्त पैकेजिंग प्लान्ट तथा राजस्थान की प्रथम और देश की 17वीं ऑनलाईन नोटबुक निर्माण मशीन ईसीएच विल मशीन लगायी गयी है जिससे अब प्रतिदिन 3.50 लाख नोटबुक का उत्पादन हो सकेगा। आज राजस्थान में मिराज ब्राण्ड स्टेशनरी उत्पादन क्षेत्र में सबसे अग्रणी बनी हुई है।

मिराज ग्रुप के चन्द्रा गुप्ता ने बताया कि कार्य को और बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर ग्राहकों से सुझाव आमंत्रित किये जऐंगे। विश्व स्तरीय प्रिंटिंग सेवाओं के लिए समयबद्ध और कम लागत में कार्य उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। कार्य को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी के स्टाफ को समय-समय पर नवीन तकनीकी मशीनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस कम्पनी में अब पेकेजिंग प्रोडक्ट, स्टेशनरी, बुक्स, ब्रोशर, केलेण्डर, केटलॉग्स, फोल्डिंग कार्टून्स प्रोडक्ट सहित हर प्रकार का गुणवत्तायुक्त प्रिन्टिंग कार्य हो पाएगा। इस अवसर पर कम्पनी सहित मिराज ग्रुप के अनेक पदाधिकारी व अतिथि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags