हजरत अली की विलादत पर मेडिकल कैंप सहित विविध आयोजन


हजरत अली की विलादत पर मेडिकल कैंप सहित विविध आयोजन

उदयपुर 19 मार्च 2019, पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद और आपके वसी हजरत अली (अ.स.) के विलादत पर बोहरा समुदाय ने यौमे अली हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। यौमे अली की विलादत की पूर्व रात्रि में बोहरा यूथ ने मस्जिद वजीहपुरा में महफिल ए मिलाद आयोजति की। दिन में बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसाइटी ने डायबिटीज की निःशुल्क जांच का केम्प आयोजित किया। वहीँ शिया दाऊदी बोहरा जमात (शबाब) ने स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद, सैफी हाॅल, मुल्लातलाई मस्जिद में हज़रत अली की शान में महफ़िल और मजलिस का आयोजन किया।

 

हजरत अली की विलादत पर मेडिकल कैंप सहित विविध आयोजन

उदयपुर 19 मार्च 2019, पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद और आपके वसी हजरत अली (अ.स.) के विलादत पर बोहरा समुदाय ने यौमे अली हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। यौमे अली की विलादत की पूर्व रात्रि में बोहरा यूथ ने मस्जिद वजीहपुरा में महफिल ए मिलाद आयोजति की। दिन में बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसाइटी ने डायबिटीज की निःशुल्क जांच का केम्प आयोजित किया। वहीँ शिया दाऊदी बोहरा जमात (शबाब) ने स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद, सैफी हाॅल, मुल्लातलाई मस्जिद में हज़रत अली की शान में महफ़िल और मजलिस का आयोजन किया।

दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की समाज के लोगो ने इस अवसर पर तीन दिनों तक रोजा भी रखेंगे यौमे अली के अवसर पर आमजन के लिए बोहरा युथ मेडिकल रिलीफ सोसाइटी द्वारा बोहरवाड़ी स्थित बोहरा युथ मेडिकेयर सेण्टर पर एक मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमे लोगो ने निःशुल्क डाइबिटीज की जांच का लाभ उठाया।

इससे पूर्व सोमवार को हजरत अली की विलादत की पूर्व संध्या पर मगरिब व ईशा की नमाज के बाद बोहरवाड़ी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में मिलाद ए महफिल की मजलिस आयोजित की गई। मजलिस की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हंई उसके बाद अली अमीरुनमूमिनीन की शान में मुजम्मिल मुजाहिर एन्ड पार्टी, असरार अहमद जावरिया वाला एन्ड पार्टी, सरफराज मुहिब, शब्बीर नाथद्वारा, इरफान दिल्ली वाला, सैफुद्दीन आई आर संस वाला आदि द्वारा मदहे, कसीदे और मनकबत पढ़ी गई।

मजलिस में मुल्ला हाजी पीर अली साहब ने हजरत अली की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हजरत अली ने अपनी पूरी जिन्दगी इस्लाम और इंसानियत के सेवा में समर्पित कर दी। मजलिस के आखिर में अपने मुल्क हिंदुस्तान में अमन व खुशहाली के लिये दुआयें मांगी गई।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

यौमे अली के इस अवसर पर बोहरवाड़ी स्थित वजीहपुरा मस्जिद, रसूलपुरा मस्जिद और दाऊदी बोहरा जमाअत के मुख्यालय को रंगीन बल्बों से सजाया गया है। आज दिन में दाऊदी बोहरा जमात द्वारा बोहरवाड़ी स्थित जमाअतखाने में सामूहिक नियाज का आयोजन किया गया। बोहरा यूथ संस्थान द्वारा बोहरवाड़ी में लोगो को शर्बत पिला कर मुंह मीठा करवाया गया।

शिया दाउदी बोहरा समाज (शबाब) गुट के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि इस अचसर पर अकीदतमन्द मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को अईयाम-ए-बीज के तीन रोजे रखेंगें । गुरुवार को जोहर व असर की नमाज के बाद स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद, सैफी हाॅल, मुल्लातलाई मस्जिद मे दस सूरते पढी जायेगी। वसीले लिये जायेंगे व दुआयें मांगी जायेगी विशेष रुप से अपने गुनाहों की तगफिरत के लिये, अपने रुहानी पैशवा मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब के लिये । 53वें दाई-उल-मुतलक डा. सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी व सेहतो आफियत के लिये एवं अपने मुल्क हिन्दुस्तान में अमन व खुशहाली के लिये दुआयें मांगी जायेगी ।

अईयाम-ए-बरकात-ए-खुल्दिया मनाया जायेगा 

22,23 व 24 मार्च को अईयाम-ए-बरकात-एखुल्दिया मनाया जायेगा । तीन दिनों तक स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद, सैफी हाॅल, मुल्लातलाई मस्जिद मे तीन दिन तक खत्मुल कुरअआन की मजलिस होगी। 25 मार्च को 51 वें दाई-उल-मुतलक मुकद्दस सैयदना ताहिर सैफुद्दीन साहब का सालाना उर्स मनाया जायेगा । 24 मार्च को उर्स की पूर्व संध्या पर मजलिस आयोजित होगी व नियाज-ए-हुसैन का आयोजन होगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal