एड्स दिवस पर विविध आयोजन
एड्स दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. मनोज हूडी एवं डॉ. शादाब गोरी (पीएसएम विभाग) में ए.आर.टी. सेन्टर पर जाकर एड्स रोगियों की काउन्सलिंग की। इन चिकित्सकों ने रोगियों एवं परिजनों को बताया कि यह बीमारी मरीज के साथ हाथ मिलाने, खाना खाने एवं मरीज के साथ रहने से नहीं फैलती है बल्कि संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध, संक्रमित रक्त या सुई का उपयोग करने से फैलती है।
एड्स दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. मनोज हूडी एवं डॉ. शादाब गोरी (पीएसएम विभाग) में ए.आर.टी. सेन्टर पर जाकर एड्स रोगियों की काउन्सलिंग की। इन चिकित्सकों ने रोगियों एवं परिजनों को बताया कि यह बीमारी मरीज के साथ हाथ मिलाने, खाना खाने एवं मरीज के साथ रहने से नहीं फैलती है बल्कि संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध, संक्रमित रक्त या सुई का उपयोग करने से फैलती है।
डॉ. योगेश सिंघल एवं डॉ.काड़ी राजेन्द्रन ने विवेकानन्द कॉलेज वल्लभनगर में लगभग 200 विद्यार्थियों को एड्स बीमारी के कारण, बचाव व रोकथाम के बारे में शिक्षित किया एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें एवं एड्स पीडि़तों से भेदभाव न करें।
इस अवसर पर यूएचटीसी धानमण्डी के चिकित्सक डॉ. मोहनसिंह धाकड़ ने राजकीय बालिका विद्यालय धानमण्डी की छात्राओं को एड्स के बारे में जानकारी दी।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किशोर स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना के अन्तर्गत आयोजित क्लस्टर बैठक में किशोरो ने एड्स दिवस मनाया। झाडोल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मासिंगपुरा में 10 गॉवों से मित्र सलाहकारो ने भाग लिया इसमें विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापिका ज्योति जैन एवं जिला परियोजना अधिकारी रामेश्वर भट्ट नें एड्स के बारे मे जानकारी दी।
बीटीएफ लच्छीराम चौहान ने शौचालय के बारे मे बताया सरकारी योजनाओ के लिए अवगत कराया। एनवाईसी देवीलाल मराला ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के एपीवी प्रभुलाल गोरणा ने संचालन किया। सभी किशोरों एवं युवाओं ने एड्स रैली के माध्यम से गॉव में जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal