विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को वन विभाग की ओर से शहर में विविध आयोजन होंगे। उपवन संरक्षक (उत्तर) ओ.पी.शर्मा ने बताया कि इस मौके पर 5 जून प्रात: 6.30 बजे शहर के गणमान्य पर्यावरण प्रेमियों, बुद्वीजीवियों एव गणमान्य नागरिको की एक जागरूकता रैली का आयोजन होगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को वन विभाग की ओर से शहर में विविध आयोजन होंगे। उपवन संरक्षक (उत्तर) ओ.पी.शर्मा ने बताया कि इस मौके पर 5 जून प्रात: 6.30 बजे शहर के गणमान्य पर्यावरण प्रेमियों, बुद्वीजीवियों एव गणमान्य नागरिको की एक जागरूकता रैली का आयोजन होगा।
रैली मोती मगरी मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारम्भ होकर फतहसागर की पाल, बम्बईया बाजार, ओवरफ्लो गेट एवं विभूति पार्क होते हुये देवाली छोर पर स्थित प्रवेश द्वार पर पहुंच कर लगभग 7.30 बजे समाप्त होगी। रैली को मुख्य वन संरक्षक के.के.गर्ग एवं जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेंडणेंकर हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे।
रैली समापन स्थल पर पर्यावरण से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में पर्यावरण से संबंधित फोटोग्राफ व पोस्टर/बोर्ड लगाये जाकर जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात स्थानीय कलाकारों द्वारा पर्यावरण सन्देश परक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। अन्त में अतिथियों द्वारा रैली के प्रतिभागियों को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच लॉटरी से चयन कर दो प्रतिभागियों को एक-एक साइकिल पारितोषिक स्वरूप दी जायेगी तथा 22 मई को अन्र्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरित किये जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal