geetanjali-udaipurtimes

दिव्यानी पड्या मिस क्रोप, मिस्टर क्रोप युवराज सिंह झाला बने

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कृषि विज्ञान विभाग के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव क्राॅप 2018’ का समापन आज शनिवार को हुआ। इस आयोजन में दिव्यानी पड्या मिस क्रोप और युवराज सिंह झाला मिस्टर क्रोप बने। समापन से पहले डांस, गीत, संगीत की प्रतियोगीता हुई जिनमे छात्रो ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने राजस्थानी व पंजाबी रिमिक्स पर झम कर डांस किया, फोक डांस, ट्राईबल डांस, कलासिंकल डांस किया।

 | 
दिव्यानी पड्या मिस क्रोप, मिस्टर क्रोप युवराज सिंह झाला बने

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कृषि विज्ञान विभाग के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव क्राॅप 2018’ का समापन आज शनिवार को हुआ। इस आयोजन में दिव्यानी पड्या मिस क्रोप और युवराज सिंह झाला मिस्टर क्रोप बने।

सांस्कृतिक समन्वयक सोनिया जेसवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अथिति कुलपति एस.एस. सांरगदेवोत थे। जबकि अध्यक्षता निदेशक डाॅ. मंजु माण्डोत ने की। विश्ष्ठि अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रो सुमन पामेचा, प्रो. निलम कौशिक, प्रो. अनिता शुक्ला मौजूद थे।

दिव्यानी पड्या मिस क्रोप, मिस्टर क्रोप युवराज सिंह झाला बने

इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थीयो से कहा ऐसे आयोजनो से युवाओं मे छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। जीवन में कई बार ऐसे अवसर आते है जब हमें असफलता का सामना करना पड़ता है लेकिन खुद को हत्तोसाहित न होने दे कर्तव्य पथ पर चले सफलता जरूर मिलेगी।

साहित्यक समन्वक चितरजंन नागदा ने बताया कि समापन से पहले डांस, गीत, संगीत की प्रतियोगीता हुई जिनमे छात्रो ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने राजस्थानी व पंजाबी रिमिक्स पर झम कर डांस किया, फोक डांस, ट्राईबल डांस, कलासिंकल डांस किया। धन्यवाद डाॅ धर्मेंद्र राजोरा ने किया।

दिव्यानी पड्या मिस क्रोप, मिस्टर क्रोप युवराज सिंह झाला बने

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal