मिस राजस्थान 2018: जोधपुर की आँचल बोहरा विनर लेकसिटी की जूही व्यास फर्स्ट रनर अप
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 'मिस राजस्थान-2018' का ग्रांड फिनाले शो 13 अगस्त 2018 की शा
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘मिस राजस्थान-2018’ का ग्रांड फिनाले शो 13 अगस्त 2018 की शाम को सम्पन्न हुआ। राज्य भर के 28 खूबसूरत चेहरों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में जोधपुर की आँचल बोहरा ने ‘मिस राजस्थान’ का क्राउन अपने नाम किया। वहीं फ़र्स्ट रनरअप लेकसिटी की ‘मिस उदयपुर-2017′ की विनर जूही व्यास और सैकंड रनरअप अंशिका गोविल ने अपने नाम किया। ब्यूटी पेजेंट के मंच पर 1400 लड़कियों चुनौती देकर फाइनलिस्ट टॉप-28 खूबसूरत चेहरों ने इस पेजेंट के साथ अपने सपनाें को पंख दिए।
फ्यूजन ग्रुप की ओर से नरीशंत और आईआईईएम आर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट के सहयोग से हुए इस कॉम्पीटिशन के ग्रैंड फिनाले में फैशन डिजाइनर अजय सिन्हा और बुज़े का रीगल फेसिनेशन कलेक्शन रैम्प पर शोकेस किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सेन ने शो में परफॉर्मेंस दी।
विनर कैटेगरी के अलावा 17 टाइटल्स और दिए गए। मिस बॉडी ब्यूटीफुल काजल दीक्षित, मिस टाइमलेस ब्यूटी आकांशा सिरवी, मिस रेम्पवाक भाविका जोशी, मिस कॉंफिडेंट योगिता चौधरी, मिस विवाशियास प्रतियोगिता स्वर्णकार, मिस स्टाइल दिवा जूही व्यास, मिस ब्यूटीफुल लेग चंचल साहू, मिस कन्जिनेलिटी सिमरन मोदी, मिस टैलेंटेड मिताली नाटाणी, मिस ब्यूटीफुल हेयर्स शिखा सिंह, मिस फ्लालेस स्किन तबस्सुम अंसारी, मिस स्पार्कलिंग स्माइल आंचल बोहरा, मिस फोटोजनिक अंशिका गोविल, मिस पर्सनालिटी यामिनी शुक्ला, मिस आइकोनिक आईज श्रुति शर्मा, को चुना गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal