प्रसूताओं एवं बच्चों के लिए ‘मिशन इन्द्रधनुष’
सम्पूर्ण भारत में इस वर्ष से मिशन इन्द्रधनुष के नाम से टीकाकरण योजना चलायी जा रही है। मिशन इन्द्रधनुष 7 अप्रैल से प्रारंभ होगा एवं इसमें 7 प्रकार के टीके लगाये जायेंगे व हर माह सात दिन अभियान चलाया जायेगा।
सम्पूर्ण भारत में इस वर्ष से मिशन इन्द्रधनुष के नाम से टीकाकरण योजना चलायी जा रही है। मिशन इन्द्रधनुष 7 अप्रैल से प्रारंभ होगा एवं इसमें 7 प्रकार के टीके लगाये जायेंगे व हर माह सात दिन अभियान चलाया जायेगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसमें वे सभी उपकेन्द्र शामिल किये जायेंगे जहां प्रसाविका पद रिक्त होने या अवकाश पर होने से टीम वर्क के बावजूद वंचित बच्चों या प्रसूताओं की संख्या ज्यादा है।
इस कार्य के लिए आसपास की प्रसाविकाएं कार्य पूर्ण करेंगी व इस अभियान में दो कार्यकर्ता प्रति सत्र लगाये जायेंगे। इस पूरे अभियान में जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चे व प्रसूताएं कवर की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि इन 7 प्रकार के टीकों में टीटी (प्रसूता के लिए), बीसीजी, ओरल पोलियो ड्राप्स, पेन्टावेलेन्ट (एक वर्ष से छोटे शिशु), डीपीटी (एक वर्ष से बड़े शिशु), खसरा व हेपेटाइटिस बी (यदि किसी को प्रथम डोज़ नवम्बर से पहले लगी हो व आयु एक वर्ष से कम हो अथवा आगे की डोज़ न लग पायी हो) के टीके लगाये जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal