ईएसजी लक्ष्य के अनुरुप वेदांता द्वारा मिशन 'ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड' की शुरुआत


ईएसजी लक्ष्य के अनुरुप वेदांता द्वारा मिशन 'ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड' की शुरुआत 

कम्यूनिटी, प्लेनेट और वर्कप्लेस पर सकारात्मक बदलाव इस नये मिशन के 3 स्तंभ 

 
vedanta

प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अग्रणी कंपनी होने का लक्ष्य 

विश्व की प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता समूह ने ईएसजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अधिक मजबूती प्रदान करते हुए अपने मिशन स्टेटमेंट ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड की शुरूआत की है। वेदांता प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में ईएसजी अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है एवं कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2050 या इससे पूर्व कार्बन उत्सर्ज न को शून्य करना है। वेदांता ने अगले 10 वर्षों में नेट जीरो ऑपरेशंस की गति में वृद्धि करने हेतु 5 बिलियन से अधिक के निवेश की घोषणा की है। इस प्रक्रिया को क्रम में, कंपनी ने अपने मिशन को वेदांता ‘ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड‘ के रूप में पुनर्व्यवस्थित कर बड़े पैमाने पर समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
 

वेदांता लिमिटेड की निदेशक प्रिया अग्रवाल ने कहा,कि ‘एक विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनी के रूप में, वेदांता पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक समानता और प्रभाव, अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन के सिद्धांतों पर भरोसा करते हुए स्थायी और जिम्मेदार विकास को लिए प्रतिबद्ध है। इस नई पहचान के साथ, हम अपने हर कार्य में ईएसजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना चाहते हैं।‘ प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अग्रणी होने के लक्ष्य के प्रति वेदांता द्वारा कम्यूनिटी, प्लेनेट और वर्कप्लेस पर सकारात्मक बदलाव तीन प्रमुख स्तंभ है। नया मिशन स्टेटमेंट ग्रेटर गुड के लिये वेदांता द्वारा ईएसजी में सर्वोत्तम तकनीक और नवाचारों को अपनाने पर केंद्रित है।

कम्यूनिटी में बदलाव हेतु समुदाय कल्याण के आधार पर जिम्मेदार व्यावसायिक निर्णय, उन्नत कौशल वाले 2.5 मिलियन से अधिक परिवारों को सशक्त बनाना, शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण के माध्यम से 100 मिलियन से अधिक महिलाओं और बच्चों का उत्थान प्लेनेट में बदलाव हेतु वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता में 25 प्रतिशत की कमी, और 2050 तक शुद्ध-कार्बन तटस्थता में कमी, ग्रीनर बिजनेस मॉडल के लिए नवप्रवर्तन, वर्ष 2030 तक नेट वॉटर पोजिटिविटी, वर्कप्लेस हेतु सभी कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता, लैंगिक समानता, विविधता और समावेशिता को बढ़ावा, कॉर्पोरेट प्रशासन के वैश्विक व्यापार मानकों का पालन करना इस मिशन के उद्धेश्य है।
 

वेदांता सस्टेनेबल प्रेक्टिस में अग्रणी रहा है एवं पर्यावरण और समुदायों की सुरक्षा के लिए नई तकनीकों का लाभ उठा रहा है। जीरो हार्म, जीरो वेस्ट, जीरो डिस्चार्ज के सिद्धांत द्वारा निर्देशित, पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रथाएं वेदांता को संचालन के केंद्र में हैं जो सतत और जिम्मेदार विकास प्रदान करने पर केंद्रित हैं जो कि सभी हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal