एमएमपीएस के बच्चों ने ली रोटरी इंटरेक्ट क्लब की शपथ
रोटरी क्लब के सेवा कार्यो से जुडऩे की प्रथम शुरूआत इन्टरेक्ट क्लब हैं। वर्तमान में 110 देशों में 2000 इन्टरेक्ट क्लब सेवा कार्य कर रहे है। इन्टरेक्ट क्लब से जुडक़र बालक-बालिकाएं रोटरी मे सेवा कार्य करने की पहली सीढ़ी पर चढ़ते है और निरन्तर प्रगतिशील रह कर एक रोटेरियन के रूप मे अपनी छवि बना पाते है।
रोटरी क्लब के सेवा कार्यो से जुडऩे की प्रथम शुरूआत इन्टरेक्ट क्लब हैं। वर्तमान में 110 देशों में 2000 इन्टरेक्ट क्लब सेवा कार्य कर रहे है। इन्टरेक्ट क्लब से जुडक़र बालक-बालिकाएं रोटरी मे सेवा कार्य करने की पहली सीढ़ी पर चढ़ते है और निरन्तर प्रगतिशील रह कर एक रोटेरियन के रूप मे अपनी छवि बना पाते है।
उक्त विचार पीडीजी निर्मल सिंघवी ने रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज द्वारा महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में आयोजित चार्टर एवंं पदस्थापना समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के पद से व्यक्त किये। रेाटरी क्लब हेरिटेज ने एमएमपीएस स्कूल में इन्टरेक्ट क्लब खोल कर के विद्यार्थियों को समाज सेवा से जोडक़र उनके उज्जवल भविष्य के रास्ते खोल दिये है।
उन्होंने कहा कि स्कूली समय से ही बच्चों में सेवा की भावना, नेतृत्व क्षमता तथा मानसिक विकास के लिए रोटरी का इन्टरेक्ट क्लब एक सफल माध्यम है। आज इंटरेक्ट क्लब से जुडक़र अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदों पर नियुक्त बच्चें भविष्य मे रोटरी में बेहतर कार्य करते हुए उच्च पदाधिकारी के रूप मे भी नियुक्त हो सकते है।
विशिष्ट अतिथि सहायक प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि वर्ष 2011 में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल को इंटरेक्ट क्लब से जोडऩे की सोच ने जन्म लिया था और आज उस सोच ने साकार रूप लिया है जिसके तहत एमएमपीएस के बच्चों ने इंटरेक्ट क्लब मे शपथ ली है। उन्होंने कहा कि पोलियो के बाद साउथ एशिया में 2017 तक कोई अशिक्षित ना रहे इस अभियान मे इंटरेक्ट क्लब के सदस्य अपने घर-परिवार, घर पर काम करने वाले नौकर, बाई आदि को सामान्य शिक्षा एवं हस्ताक्षर करना सीखा कर इस अभियान मे योगदान दें सकते है।
कार्यक्रम मे एमएमपीएस के प्रिसिंपल संजय दत्ता ने रोटरी क्लब हेरिटेज का आभार प्रकट करते हुए एवं इंटरेक्ट क्लब मे शपथ लेने वाले बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग बदलना चाहते है, दुनिया बदलना चाहती है किन्तु उनके पास सही दिशा दिखाने वाला कोई नही है ऐसे मे रोटरी एव इंटरेक्ट क्लब सही पथ प्रर्दशक के रूप मे कार्य कर रहे है।
रोटरी हेरिटेज के अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने कहा कि इंटरेक्ट क्लब का एमएमपीएस स्कूल में गठन होने के बाद ही पहला कार्य सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप फॉर वूमन का रहेगा, जिससे की शारिरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता का विकास हो पायें। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सदैव इंटरेक्ट क्लब के साथ है। इंटरेक्ट सदस्यों द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले सेवा कार्य एवं अन्य गतिविधियों में रोटरी क्लब का हमेशा एवं व्यक्तिगत रूप से भी हर रोटेरियन का सहयोग रहेगा। उन्होंने नव-निर्वाचित इंटरेक्ट सदस्यों से कहा कि अपने घर-परिवार, सोसायटी, स्कूल,मित्रों से ही सेवा कार्यो की शुरूआत करे।
इन्होंने ली शपथ:- पीडीजी निर्मल सिंघवी ने इंटरेक्ट क्लब का गठन करते हुए एमएमपीएस की अनुश्री लाहोटी को अध्यक्ष, मिर्गानिका तंवर को सचिव, अनिरूद्ध दुग्गड को उपाध्यक्ष, तमन्ना को कोषाध्यक्ष, अभी मेहता एवं मेयुर रावल को डायरेक्टर व अन्य सदस्यो को इंटरेक्ट क्लब की शपथ दिलाइ्र्र। कार्यक्रम मे रोटरी हेरिटेज के सचिव संजीव जोधावत, रो. अनुभव लाडिया,रो. राहुल भटनागर,रो. आश्ीाष बांठिया एवं अन्य रोटेरियन ने नव निर्वाचित इंटरेक्ट पदाधिकारीयों एवं सदस्यो को रोटरी कॉलर पिन लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया एवं एमएमपीएस के बच्चों द्वारा आर्केस्ट्रा पर श्री एकलिंगनाथ की प्रार्थना की गई। अंत में दीपक शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal