एमएमवीएम के विद्यार्थियों ने बांधे परिण्डे
विद्यादान ट्रस्ट उदयपुर द्वारा संचालित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में ‘पक्षियों के लिए परिण्डे बांधो अभियान’ के तहत 'कब बुलबुल’ बालक-बालिकाओं ने परिण्डे बांधे तथा प्रतिदिन परिण्डे में पानी व दाना देने का कार्य करने की शपथ ली।
विद्यादान ट्रस्ट उदयपुर द्वारा संचालित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में ‘पक्षियों के लिए परिण्डे बांधो अभियान’ के तहत ‘कब बुलबुल’ बालक-बालिकाओं ने परिण्डे बांधे तथा प्रतिदिन परिण्डे में पानी व दाना देने का कार्य करने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने परिण्डे बांध कर की। ‘कब बुलबुल’ बालक-बालिकाओं ने पक्षी-बचाव अभियान को विद्यालय के अन्य बालकों को प्रेरित करने व पक्षियों को दाना व पानी देने के लिए परिण्डे बांधने का कार्य करने की जिम्मेदारी उठाई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal