मैवाड़ हाईटेक की ओर से शहर को मोबाईल लाईब्रेरी भेंट


मैवाड़ हाईटेक की ओर से शहर को मोबाईल लाईब्रेरी भेंट

मेवाड़ हाईटेक इन्जिनियरिंग लि. व लायन्स क्लब महाराणा की ओर से एक मोबाईल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन फतहसागर पर गृहमन्त्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी व विधायक फुलचन्द मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयोग है, यह सफल हो जाता है तो आने वाले समय में अन्य स्थानो पर भी इसका संचालन किया जा सकता है।

 
मैवाड़ हाईटेक की ओर से शहर को मोबाईल लाईब्रेरी भेंट

मेवाड़ हाईटेक इन्जिनियरिंग लि. व लायन्स क्लब महाराणा की ओर से एक मोबाईल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन फतहसागर पर गृहमन्त्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी व विधायक फुलचन्द मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयोग है, यह सफल हो जाता है तो आने वाले समय में अन्य स्थानो पर भी इसका संचालन किया जा सकता है।

उन्होने मेवाड़ हाईटेक इन्जिनीयरिंग लि. व लायन्स क्लब महाराणा को इस अनठे प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। मंगलवार को लाईब्रेरी सुचारू रूप से पर्यटको के लिये चालू हो जाएगी, इसमे 1500 पुस्तको का संग्रह है।

मेवाड़ हाईटेक इन्जिनीयरिंग लि. के सी.एम.डी. चतर सिंह राठौड़ एम.डी. श्रीमती रीना राठौड़, डायरेक्टर वैभव सिंह राठौड़, श्रीमती नेहा शक्तावत आदि उपस्थित थे। लायन्स क्लब महाराणा की ओर से राजेष शर्मा, राजीव भारद्वाज, अरवीन्द दोषी, संजय कोठारी व कई सदस्य भी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags