चलित विज्ञान प्रयोगशाला का आगाज


चलित विज्ञान प्रयोगशाला का आगाज

मावली के घनोली स्कूल में अगस्त्या इन्टरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से आगाज़
 
mobile science

उदयपुर 5 जनवरी 2022 । अगस्त्या इन्टरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से मावली तहसील के घनोली स्कूल में विद्यार्थियों को शारीरिक रचना और प्रकाश संबंधित नियमों को अनेक प्रयोगों के माध्यम से समझाने के साथ ही चलित विज्ञान प्रयोगशाला का आगाज हुआ।  

परियोजना प्रभारी करण सामोता ने बताया कि 8 घंटे के इस अभिनव कार्यक्रम से स्कूल के कक्षा 6 से 9 तक के 127 छात्रों को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से समझाया गया। 

इस अवसर पर प्रिन्सिपल दिलीप तलेसरा एवं अध्यापक बहुत उत्साहित दिखें और उन्होंने छात्रों के लिये इस प्रकार की शिक्षा की जरूरत बताई। आज से प्रारम्भ इस कार्यक्रम को अगले एक साल में करीब 25 स्कूल के  25000 छात्रों और 250 अध्यापकों तक इसका लाभ पहुँचाया जाएगा । 

प्रथम दिवस के कार्यक्रम में उद्योगपति अनिल गोधा और ललित भंडारी मौजूद थे।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal