सेलिब्रेशन मॉल में फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रील
भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल में शुक्रवार को फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रील की गयी, जिसमें किसी आगजनी की आपातकालीन स्थिति में किस तरह से बचाव कार्य किया जाये इस पर अभ्यास किया गया। मॉल की द्वितीय मंजिल पर आग लगते ही सायरन बजा कर सभी को आगाह किया गया एवं सेफ्टी टीम के सदस्यों ने आग वाली जगह पर पहुँच कर अग्निशमन यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाया, घायलों को आग वाली जगह से बाहर निकाल कर उनको कृत्रिम सांस दी एवं उनको स्ट्रेचर पर लिटा कर एम्बुलेन्स तक पहुँचाया गया। इस दौरान मॉल में उपस्थित दुकानदारों, ग्राहक
भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल में शुक्रवार को फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रील की गयी, जिसमें किसी आगजनी की आपातकालीन स्थिति में किस तरह से बचाव कार्य किया जाये इस पर अभ्यास किया गया। मॉल की द्वितीय मंजिल पर आग लगते ही सायरन बजा कर सभी को आगाह किया गया एवं सेफ्टी टीम के सदस्यों ने आग वाली जगह पर पहुँच कर अग्निशमन यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाया, घायलों को आग वाली जगह से बाहर निकाल कर उनको कृत्रिम सांस दी एवं उनको स्ट्रेचर पर लिटा कर एम्बुलेन्स तक पहुँचाया गया। इस दौरान मॉल में उपस्थित दुकानदारों, ग्राहकों एवं अन्य सभी लोगों को आपातकालीन मार्ग से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया एवं सभी को मॉक ड्रील की जानकारी दी गई।
इस मॉक ड्रील में सरकारी विभागों का भी पूर्ण सहयोग रहा जिसमें अग्निशमन विभाग के फायर मेन राधेश्याम, होम गार्ड जितेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, पुलिस विभाग के थाना सुखेर से मांगीलाल पंवार, एस एच ओए सुखेर थाना एवं टीम कांस्टेबल मुकेश कुमार, रोहित कुमार, जगपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस से डॉ. अंकीत पुरोहित, स्टाफ नर्स अरूणा पारगी आदि ने भाग लिया। मॉल के सभी दुकानदारों का भी सहयोग रहा।
उल्लेखनिय है कि प्रतिवर्ष होने वाली इस प्रकार की एक्टिविटी से सेलिब्रेशन मॉल मेनेजमेन्ट अपने मॉल के दुकानदारों एवं आने वाले ग्राहको इत्यादि की सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग एवं प्रयासरत रहता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal