फैशन शो में माॅडल ने दिखाये जलवे

फैशन शो में माॅडल ने दिखाये जलवे

क्रियेशन और दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से राजेश शर्मा व मीना शर्मा द्वारा जुस्ता राजपूताना में दरबार हाॅल में फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी माॅडल्स ने शो के जरिये अपने जलवे बिखेरे। शो में 100 से अधिक माॅडल्स व बच्चों ने भाग लिया। इस शो में चार केटेगरी लेकसिटी प्रिंस एंड प्रिंसेस, मिस्टर एंड मिस लेकसिटी 2019, मिस्टर एंड मिस टीन लेकसिटी 2019, मिसेज दिवा 2019 में शो आयोजित किया गया।

 

फैशन शो में माॅडल ने दिखाये जलवे

उदयपुर। क्रियेशन और दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से राजेश शर्मा व मीना शर्मा द्वारा जुस्ता राजपूताना में दरबार हाॅल में फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी माॅडल्स ने शो के जरिये अपने जलवे बिखेरे। शो में 100 से अधिक माॅडल्स व बच्चों ने भाग लिया। इस शो में चार केटेगरी लेकसिटी प्रिंस एंड प्रिंसेस, मिस्टर एंड मिस लेकसिटी 2019, मिस्टर एंड मिस टीन लेकसिटी 2019, मिसेज दिवा 2019 में शो आयोजित किया गया।

राजेश शर्मा, मीना शर्मा और रिमझिम शर्मा द्वारा डिजाइन किये गये परिधान पहनकर रेम्प पर कैटवाॅक किया। शो की थीम बालिका बचाओं, धरती बचाओ थी।

राजेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रि पर गुजराती ड्रेस व आने वाले समय में बेस्ट फैशन शो आयोजित किया जायेगा। भारत का फैशन फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहे है। जिसमें उदयपुर के अलावा सम्पूर्ण देश से डिजायनर, माॅडल्स भाग लेंगे।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

शो के विजेता – धीरज, हर्षिता बनें मिस्टर एंड मिस लेकसिटी 2019, यक्षुप व भव्य बनें टीन लेसिकिटी 2019, गीतांजलि राव बनी श्रीमती दिवा 2019, वर्षव व दर्शिता बनें लेकसिटी प्रिंस एंड प्रिंसेस।

फैशन शो में माॅडल ने दिखाये जलवे

शो के मुख्य अतिथि नगर निगम सभा महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, स्वीटी छाबड़ा, खुशी छाबड़ा, अख्तर सिद्दीकी, जुस्ता राजपुताना के अनिल भान, धीरेन्द्र सच्चान, वीसीडी कॉलेज के अंकुर मेहता, संदीप सिंघटवाडिया, अशोक पालीवाल, राकेश सेन, भानुप्रतापसिंह धायभाई, तारिका धायभाई, सूर्यप्रकाश सुहालका आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web