डेनिम, ट्राइबल, बनारसी के साथ वेर्स्टन परिधानों में रैंप पर उतरी मॉडल्स
पैसिफिक विश्वविद्यालय के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मॉस कम्युनिकेशन की ओर से रविवार शाम को सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल में वार्षिक समारोह एल्युमिनेटी-2017 फैशन शो आयोजित किया गया। शो के दौरान देश की ख्यातनाम मॉडलों ने ब्ल्यू रन वे, ग्रेफिटी, पेंटेड विल, इण्डिया एंचांटेड, इण्डियन मेशप और डिजायनर राउण्ड थीप पर कैटवॉक किया।
पैसिफिक विश्वविद्यालय के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मॉस कम्युनिकेशन की ओर से रविवार शाम को सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल में वार्षिक समारोह एल्युमिनेटी-2017 फैशन शो आयोजित किया गया। शो के दौरान देश की ख्यातनाम मॉडलों ने ब्ल्यू रन वे, ग्रेफिटी, पेंटेड विल, इण्डिया एंचांटेड, इण्डियन मेशप और डिजायनर राउण्ड थीप पर कैटवॉक किया।
आयोजन की विशेष बात यह थी कि इसमें भारतीय परिधानों और खास तौर पर ट्रेण्डी पहनावे के साथ-साथ जहां डेनिम फेब्रिक में गाउन और फंकी लुक का बखूबी इस्तेमाल किया गया था वहीं ग्रेफिटी में प्रिंट्स पर तैयार किये गये साडी लहंगों एवं इंडिया एंचांटेड में बनारसी फेब्रिक के परिधानों को पहने जब देश की जानी मानी मॉडल्स ने संगीत के साथ रैंप पर कैटवॉक कर उदयपुराईट्स को इनसे रूबरू कराया तो हर कोई देखता ही रह गया।
फैशन शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा, पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर शीतल अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव टांक, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राघवेन्द्र राठौड, न्यू इण्डिया इंश्योरेंस के शैलेन्द्र गुप्ता, रजिस्ट्रार देवेन्द्र जैन, डॉ अशोक आदित्य, डॉ मनु मोदी एवं डॉ महेन्द्र सोजतिया ने किया। प्रारंभ में पेसिफिक के विद्यार्थियों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। अंतर्राष्ट्रीय एवं बॉलिवुड के संदीप धर्मा ने कोरियोग्राफी की। शो के डिजाइनर गजल मिश्रा एवं गगन कुमार थे।
समारोह में सबसे पहले ब्ल्यू रनवे में विद्यार्थियां द्वारा डेनिम फेब्रिक्स से बनाये गये गाउन और फंकी लुक का वेर्स्टन गारमेंट्स के साथ आकर्षक इस्तेमाल किया। ग्रेफिटी राउण्ड में खास तौर पर भारतीय मधुबनी, कलमकारी, ब्लॉक प्रिंटिंग का उपयोग किया जिसमें अलग-अलग राज्यों की खडी प्रिंट को शामिल किया गया था। इकत और ट्राइबल प्रिंट्स के साथ चटक रंगां का समावेश फैशन प्रेमियों को लुभा गया।
इसके बाद पेंटेड विल में लम्बे इवनिंग गाउन्स के कलेक्शन में वर्तमान ट्रेंड एवं कॉटन फ्रेबिक से डिजाइन किये परिधानों के साथ मॉडल्स रेंप पर उतरे जिसमें गहरे रंगों का बखूबी उपयोग किया गया था। इंडिया इंचांटेड राउण्ड पीआईएफटी के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा निर्मित परिधानों का राउण्ड था जो कि वर्तमान में अच्छी जगहों पर फैशन परिधानों को बनाने का काम कर रहे हैं। इस कलेक्शन में खास तौर पर भारतीय परिधानों को बढावा देने के उद्देश्य से हेरीटेज और बनारसी फेब्रिक के मिश्रण से नया लुक दिये परिधानों का प्रदर्शन किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
रणबंका फिल्म के बाल कलाकार अव्य अग्रवाल ने शो में एबीसीडी फिल्म के गीत बेजुबां पर डांस की धमाकेदार प्रस्तुति दी साथ ही रैम्प पर वॉक कर सभी की तालियां बटोरी। इसके बाद बच्चों का इंडियन मेशप राउंड हुआ। इसमें स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए किड्स स्पेशल ड्रेसेस का प्रदर्शन किया गया। इसमें बच्चों ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया। बच्चों के परिधानों को विदेशी लुक के साथ पेश किया गया जिसे नन्हे-मुन्ने मॉडलों ने पारंगत मॉडल्स की तरह पर निभाया। डिजायन राउण्ड में गज़ल मिश्रा के परिधानों को प्रस्तुत किया गया जो राजस्थानी रंग, और जरी गोटे के अद्भुत प्रयोग से तैयार किये गये थे जो कि ब्राईडल थीम पर आधारित था।
सारे राउंड में ज्वेलरी सेटअप और मैकअप को लेकर खासी मेहनत दिखाई दी जिसने दर्शकों को ज्वेलरी में ताजापन का अहसास करवाया। शो के कोरियोग्राफर संदीप धर्मा ने थीम बेस्ड और परंपरागत कोरियोग्राफी के साथ ड्रामा, इमोशन को जीवंत करते हुए लाइट और म्युजिक का शानदार इस्तेमाल किया। जिसमें मॉडल्स रैंप पर वर्तमान दौर में प्रचलित सेल्फी के शौक और पेबी करते हुए नजर आई।
डिजाइनर गगन कुमार के निर्देशन में पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मॉस कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने लेटेस्ट और ट्रेंडी परिधानों से रू-ब-रू करा फैशन को जीवंत कर दिया। इस दौरान विद्यार्थियों की एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद पुरूष परिधानों को प्रस्तुत किया गया जो पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे हुए थे। परिधानों को खासतौर पर शादी एवं खास अवसरों के लिए डिजाइन किया गया था।
प्रारंभ में पेसिफिक विश्वविद्यालय के वित्त सचिव आशीष अगवाल ने कहा कि उदयपुर में फैशन को लेकर खासा टेलेंट है। जरूरत है तो सिर्फ उसे तराशने की। संस्थान के विद्यार्थियों ने इस समारोह को लेकर एक माह पूर्व ही तैयारी शुरू कर दी थी जो आज रंग लाई है। पीआईएफटी की हमेशा यह कौशिश रहेगी कि वे विद्यार्थियों को बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करायें। मुख्य अतिथि फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा ने पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मॉस कम्युनिकेशन की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन निश्चित तौर पर प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध होंगे और यहां के छात्र छात्राएं फैशन के केरियर में देश और दुनियां में अपना नाम रोशन करेंगे।
प्रीसींपल इंचार्ज श्रुति सक्सेना ने बताया कि समारोह में बेस्ट स्टूडेंट्स का अवार्ड फरीदा पडिहार, वसंत माली एवं मगाराम को दिया गया। संचालन पीआईएफटी के आसिफ और जाबियाने किया। एल्युमिनेटी-2017, फैशन शो में इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शीतल अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों में अपनी छाप छोडी। पेसिफिक विश्वविद्यालय के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, शीतल अग्रवाल एवं अतिथियों ने फैशन शो के दौरान बेस्ट डिजाइनर का पुरस्कार किड्स राउण्ड फर्स्ट ज्योति चौहान, द्वितीय रूबल पंवार, तृतीय आंचल चुघ तथा बेस्ट थीम ग्रेफिटी, पेंटेड वॉल ब्ल्यू रनवे को दिया गया, बेस्ट डिजाईनर का पुरस्कार निर्मला पाटीदार और साबिया खान प्रथम, गौरी सोनी ज्योति खांडेकर को द्वितिय, तृतिय अंशुल पटनी एवं श्रुति पुरोहित, बेस्ट डिजाइनर का पुरस्कार मेल राउण्ड में मनीश पंवार, फरीदा पडिहार, एवं जतीन कपूर को दिया गया वहीं बनारसी इण्डिया एंचान्टेड राउण्ड में प्रियंका गांधी, प्रकाश माली और पिंकी डांगी को क्रमश: प्रथम, द्वितिय एवं तृतिय पुरस्कार प्रदान किया गया। शो में पीआईएफटी फेकल्टी मुकेश कुमार औदिच्य, डिजायनर यशवंत कुमार जैन, आर्किटेक्ट हितेष मिस्त्री, श्रुति सक्सेना, प्रकृति दीक्षित पोरवाल, संगीता सिंघवी, राजेश्वरी लोढा, खूशबू भानावत पोरवाल, फातिमा नाज, कोमल सुखवानी, याशिका दलाल, वेरोनिका कुरेशी, राजेश शर्मा, और प्रकाश शर्मा का विशेष योगदान रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal