मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे


मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

रेम्प पर जब नन्हीं-नन्हीं परियों एवं युवक-युवतियों ने लटकते-मटकते हुए कैट वाॅक किया तो दर्शकों ने तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। अवसर था फैशन स्टार, लेकसिटी माॅल एवं एम.स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के साझे में सौ फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो का। जिसमें युवक-युवतियों एवं बालकों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी को अंचभित कर दिया।

 
मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

मिस फैशन शो की प्रतिभागी युवतियां लहंगा-चोली में

रेम्प पर जब नन्हीं-नन्हीं परियों एवं युवक-युवतियों ने लटकते-मटकते हुए कैट वाॅक किया तो दर्शकों ने तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। अवसर था फैशन स्टार, लेकसिटी माॅल के साझे में सौ फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो का। जिसमें युवक-युवतियों एवं बालकों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी को अंचभित कर दिया।मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

रेम्प पर 30 नन्हें-नन्हें बालक-बालिकाओं ने किड्स फैशन शो में रंग-बिरंगी ड्रेस में कैटवाॅक किया तो नजारा देखते ही बना। बच्चों द्वारा उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस में कोई परी लग रही थी तो कोई माॅडल दिख रहा था। किसी ने सेल्फी के अंदाज में रेम्प आ कर अपना पाॅज दिया तो किसी ने हाथ हिला कर। बच्चों की इन अदाओं पर दर्शकों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। रेम्प पर बच्चें अपनी माताओं के साथ आये।

मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

मिस्टर एण्ड मिस फैशन शो ट्रेडिशनल एवं वेस्टर्न थीम पर आधारित था जिसमें प्रतिभागियों ने भारतीय परम्परा और विदेशी वेशभूषा में रेम्प पर कैटवाॅक किया तो दर्शक देखते ही रह गये। फैशन शो में मिस्टर में 28 और मिस प्रतियोगिता में 29 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी 87 प्रतिभागियों ने विभिन्न राउण्ड में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सभी को मोहित किया।

मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

फैशन शो की मुख्य अतिथि ससुराल सिमर का सीरियल की मुख्य किरदार निभाने वाली सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़, जगुआर फेम संगीत निर्देशक सुखी, स्प्लिटविला 7 मुक्ता चोपड़ा एवं नेरो जीन्स फेम ए.बी.राॅक स्टार,जतिन कपूर, सेलिब्रिटी के रूप में मौजूद थे।

मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

मिस प्रतियोगियों ने लंहगा चोली एवं प्लाजों में भारतीय वेशभूषा का शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। महिलाएं जिस तरह से रेम्प पर कैट वाॅक कर रही थी उनकी खूबसूरती देख कर मानो लग रहा था कि चांद धरती पर उतर आया। दूसरा राउण्ड टेलेन्ट राउण्ड आयोजित किया गया जिसमंे सभी प्रतियोगियों ने गीत-संगीत,नृत्य एवं एक्टिंग के जरिये अपने भीतर छिपे टेलेन्ट दिखा कर जजों को आकर्षित करने का प्रयास किया।

मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

आयोजक दामिनी शर्मा एवं आयुष गुप्ता ने बताया कि देश के ख्यातनाम फैशन डिजाईनरों द्वारा तैयार की गई डिजाईनों के वस्त्रों का प्रदर्शन किया। वेस्टर्न एवं ट्रेडिशनल थीम पर आधारित इस फैशन शो में युवक-युवतियां व बच्चें इन दोनों थीम पर अपनी प्रस्तुति दे कर अपनी बखबूी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रारम्भ में नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

जहाँ मिस्टर फैशन शो के सभी प्रतिभागी हाथों में तलवार एवं सिर पर राजस्थानी रंग-बिरंगी साफा पहने राजा रजवाड़ों की पोशाकों में जब रेम्प पर आये तो माहौल पूर्ण रूप से राजस्थानी रंग में रंग गया, वहीं मिस फैशन शो की प्रतिभागी युवतियां लहंगा-चोली में आयी तो माहौल देखते ही बना।

मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में बच्चो के साथ मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags