नंदघर से ग्रामीण बच्चों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा – सर रिचर्ड स्टेग
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित ख़ुशी परियोजना के तहत् उदयपुर के गिर्वा ब्लाॅक के जोगीफलां आंगनवाडी केन्द्र पर शनिवार को नंदघर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रिटीश हाईकमीशन आॅफ इंडिया के रिटायर्ड डिप्लोमेट सर रिचर्ड स्टेग और बारापाल सरपंच श्रीमती गुलाब कटारा द्वारा किया गया।
ब्रिटीश हाईकमीशन आॅफ इंडिया के रिटायर्ड डिप्लोमेट सर रिचर्ड स्टेग ने किया हिन्दुस्तान जिंक जोगीफलां नंदघर का उद्घाटन
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित ख़ुशी परियोजना के तहत् उदयपुर के गिर्वा ब्लाॅक के जोगीफलां आंगनवाडी केन्द्र पर शनिवार को नंदघर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रिटीश हाईकमीशन आॅफ इंडिया के रिटायर्ड डिप्लोमेट सर रिचर्ड स्टेग और बारापाल सरपंच श्रीमती गुलाब कटारा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सर रिचर्ड ने कहा कि नंदघर की योजना से छोटे बच्चें शालापूर्व शिक्षा से जुडकर शिक्षा की मुख्यधारा से जुड पाएंगे। यह योजना उनके लिए आधुनिक शिक्षा का केन्द्र साबित होगें, उन्होंने नंदघर पर लगे हुए उद्यान और वहां के प्राकृतिक सौन्दर्य की सराहना की। सरपंच कटारा ने वेदांता जिंक द्वारा संचालित इस योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व जावर माइन्स के साइट प्रेसीडेन्ट राजेश कुण्डु, वेदांता की सीएसआर हेड नीलिमा खेतान ने सर रिचर्ड को नंदघर परियोजना के अन्तर्गत संचालित 3-6 वर्श तक के बच्चों के लिए शालापूर्व शिक्षा के लिए चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
समारोह में उपस्थित बालक बालिकाओं ने खेल-खेल में अपनी गतिविधियों के माध्यम से उपस्थित अतिथियों को मोहित कर दिया। इस अवसर पर वहां की आंगनवाडी सहायिका अर्चना देवी ने नंदघर की शुरुआत के बाद बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित होने और नामाकंन के बारे में बताया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि उदयपुर और राजसमंद जिलों में 200 नंदघरों का निर्माण किया जाएगा। वेदान्ता द्वारा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के साथ मिलकर देशभर में 4000 आंगनवाडी केन्द्रों को नंदघर का रूप दिया जा रहा है।
उद्घाटन समरोह में सेवा मन्दिर उदयपुर से प्रियंका सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, सुकेशी, हिन्दुस्तान जिंक प्रबधंन की ओर से सीएसआर टीम, आशा सहयोगिनी तथा आसपास के गांवों के सैंकडो ग्रामीणों ने भाग लिया। साथ ही सर रिचर्ड स्टेग ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा चलाए जा रहे उंची उड़ान कार्यक्रम का विद्याभवन सोसायटी उदयपुर में अवलोकन भी किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal