मॉडर्न रिकॉर्ड रूम शीघ्र बनाये जायेंगे


मॉडर्न रिकॉर्ड रूम शीघ्र बनाये जायेंगे

कलक्टर रोहित गुप्ता ने राजस्व से संबंधित गतिविधियों के साथ ही विभिन्न सम सामयिक गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि तहसील अथवा जिला स्तर पर मॉडर्न रिकॉर्ड रूम स्थापित कर डाटा एंट्री का कार्य व सेग्रिगेशन का कार्य भी किया जाएगा।

The post

 

कलक्टर रोहित गुप्ता ने राजस्व से संबंधित गतिविधियों के साथ ही विभिन्न सम सामयिक गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि तहसील अथवा जिला स्तर पर मॉडर्न रिकॉर्ड रूम स्थापित कर डाटा एंट्री का कार्य व सेग्रिगेशन का कार्य भी किया जाएगा।

उदयपुर जिले में राजस्वए नजूलए सम्पति एवं विभिन्न योजनाओं की बुधवार को हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने यह निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने नेशनल लैण्ड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत सभी उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को मॉडर्न रिकॉर्ड रूम तहसील अथवा जिला स्तर पर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन रिकॉर्ड रूम में अत्याधुनिक कम्प्यूटर द्वारा डाटा एंट्री कर सेग्रिगेशन व अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से शीघ्र ही उपयुक्त कक्ष की व्यवस्था करने तथा कक्षों की अनुपलब्धता की स्थिति में नये कमरे बनाने के निर्देश भी दिए।

जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि व बाढ़ से होने वाले नुकसान के आकलन व दी गई राहत के विषय में सभी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने यूआईटी को भूमि स्थानान्तरित करने व रीको के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ;प्रशासनद्ध छोगाराम देवासी ने सभी अधिकारियों से आरोग्य कैम्पेन व नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में डाटा कलेक्शन अभियान को त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके भवनों की मरम्मतए छत टपकने आदि समस्याओं के लिए समय पर प्रस्ताव बनाकर सार्वज्निक निर्माण विभाग को भेजने के निर्देश भी दिए। बैठक के प्रथम चरण में सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags