आधुनिक सुविधायुक्त ‘मिराज मोर्निंग’ का हुआ भूमि पूजन


आधुनिक सुविधायुक्त ‘मिराज मोर्निंग’ का हुआ भूमि पूजन

मिराज ग्रुप के मिराज डवलपर्स द्वारा निर्मित कराये जाने वाले ‘मिराज मोर्निंग’ का आज नेशनल हाईवे 8 गोवर्धनविलास से.14 सौ फीट लिंक रोड़ स्थित मिराज स्थल पर भव्यभूमि पूजन हुआ; जिसमें शहर के सैकड़ो संख्या में गणमान्य नागरिक एंव अतिथि उपस्थित थे।

 

आधुनिक सुविधायुक्त ‘मिराज मोर्निंग’ का हुआ भूमि पूजन

मिराज ग्रुप के मिराज डवलपर्स द्वारा निर्मित कराये जाने वाले ‘मिराज मोर्निंग’ का आज नेशनल हाईवे 8 गोवर्धनविलास से.14 सौ फीट लिंक रोड़ स्थित मिराज स्थल पर भव्यभूमि पूजन हुआ; जिसमें शहर के सैकड़ो संख्या में गणमान्य नागरिक एंव अतिथि उपस्थित थे।

भूमि पूजन में ग्रुप के रियल एस्टेट के निदेशक कर्नल संजीव कुमार अर्गल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। प्रोजेक्ट स्थल पर प्रोजेक्ट में बुकिंग कराने के लिए जनता में अति उत्साह को देखकर मिराज डवलपर्स के अधिकारी काफी प्रसन्न दिखाई दिए।

कर्नल अर्गल ने बताया कि मिराज ग्रुप के सीएमडी मदनलाल पालीवाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में 2 बीएचके के आधुनिक सुविधायुक्त बहुमंजिला इमारत का निर्माण होगा। जिसमें 1375 वर्गफीट से लेकर 1555 वर्गफीट की तीन साईजों में बनने वाले सभी फ्लैट वास्तु अनुसार खुला वातावरण लिये होंगे ताकि रहवासियों को शुद्ध एंव ताजी हवा मिल सके। प्रोजेक्ट के सामने एक सौ फीट चौड़ी रोड़ होगी।

महप्रबन्धक गोपाल अग्रवाल (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) ने बताया कि मिराज डवलपर्स द्वारा इस प्रोजेक्ट में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। वास्तु एंव भूकम्परोधी ढांचे पर आधारित बनने वाले इस प्रोजेक्ट के प्रत्येक फ्लैट के कीचन में आर ओ फिटिंग दी जाएगी तथा सिंक के साथ ग्रेनाईट प्लेटफॉर्म,व सेमी मोड्यूलर कीचन तैयार कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की सबसे खासियत यह है कि इसकी छत पर लेप पूल के साथ गार्डन दिया गया है।

प्रोजेक्ट में विभिन्न प्रकार के उपयोग हेतु हॉल, फ्लैटधारकों को शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए वाटर सोफ्टनर प्लान्ट लगाया जाएगा। साथ ही कॉमन एरिया में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्घ रहेगी।

रियल एस्टेट के मुख्य प्रबन्धक (ब्राण्ड डवलपमेन्ट) चन्द्र गुप्ता ने बताया कि फ्लैट में ब्राण्डेड फिटिंग्स एंव फिक्चर्स का उपयोग होगा, अपार्टमेन्ट में 2 लिफ्ट और ग्राउण्ड व स्टील पार्किंग की पर्याप्त सुविधा दी जाएगी। लिविंग, डाईनिंग व बेडरूम की दीवारें व छतों पर प्लास्टिक पेन्ट के साथ प्लास्टर किया जाएगा। प्रत्येक फ्लैट में दो बेडरूम होंगे जिसमें से एक मास्टर बेडरूम होगा।

गत वर्षो में मिराज ग्रुप ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में जनता को दी गई विश्व स्तरीय सुविधाओं के दम पर अपनी विशेषज्ञता हासिल की है। संगठन को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में ग्राहकों के विश्वास की अहम भूमिका रही है। ग्रुप ने उदयपुर, नाथद्वारा, भीलवाड़ा में आवासीय प्रोजेक्ट के साथ-साथ अजमेर में मिराज मॉल का निर्माण कराया जो आज अजमेरवासियों का सबसे पसन्दीदा स्थल बन चुका है।

इस अवसर पर प्रकाश पुरोहित ओ.पी.मालपानी, निजी सहायक लक्ष्मण दीवान सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags