मोदी का भूत कांग्रेस को सता रहा -कटारिया
उदयपुर के विकास के लिए गत पांच वर्षों में हालांकि मंजूरियां तो कई मिल गई, घोषणाएं भी कई हुई लेकिन काम फिर भी उस स्तर से नहीं हुआ। इसमें कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही या काम का मंथर गति से करना भी कहा जा सकता है।
उदयपुर के विकास के लिए गत पांच वर्षों में हालांकि मंजूरियां तो कई मिल गई, घोषणाएं भी कई हुई लेकिन काम फिर भी उस स्तर से नहीं हुआ। इसमें कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही या काम का मंथर गति से करना भी कहा जा सकता है।
यह कहना है राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का। वे रविवार को लेकसिटी प्रेस क्लब में खास मुलाकात कार्यक्रम श्रृंखला के तहत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
अपने विधायक काल के उल्लेखनीय कार्यों का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि 1965 में स्व. मोहनलाल सुखाडि़या ने देवास का सपना देखा था लेकिन बाद में अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और मामला अधर में लटक गया। झीलें खाली रहीं।
फिर 2003 में जब मैं विधायक बना, तब से इसके लिए सतत प्रयासरत हूं। तीसरे और चौथे चरण के सर्वे की घोषणा भी हो चुकी है लेकिन काम अभी चल रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिलों में विकास का सर्वाधिक पैसा जोधपुर में छह फीसदी खर्च किया गया है, जबकि उदयपुर में महज एक फीसदी।
सोहराबुद्दीन प्रकरण के पूछे जाने पर कटारिया ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन थे और वे लगे आरोपों को लेकर पर्याप्त सबूत दे चुके हैं।
और मोदी का भूत कांग्रेस को सता रहा इसलिए कांग्रेस वंजारा को उपयोग में ले रही है, झीलों के किनारे निर्माण निषेध तथा निर्माणों को हटाने के कार्यों के बारे में उन्होंने कहा कि एक ओर होटलों पर होटलें बन रही हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपने मकान में एक कमरा बनाने जाता है तो उसे अतिक्रमण ठहरा दिया जाता है।
झील से काफी दूर घंटाघर क्षेत्र में मकान बनाने पर रोक लगाना बिल्कुल गलत है।उन्होंने कहा कि बाघदड़ा में मगरमच्छों को एकत्र रखकर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाना भी हमारी उपलब्धियों में से है। बड़ी तालाब के पीछे फॉरेस्ट के हिस्से में भी सेंचुरी बनाने का प्रयास रहा।
सज्जनगढ़ स्थित बायोलोजिकल पार्क के निर्माण में हमने उल्लेखनीय योगदान दिया लेकिन इसमें कार्य की काफी मंथर गति के कारण काम अब तक पूरा नहीं हो सका।
गांधी ग्राउंड के अलावा शहर में और कोई खेल मैदान नहीं था। इस कारण खेलगांव की जमीन ली गई। उन्होंने उदयपुर के लो-कार्बन सिटी बनाए जाने के अपने बयान को लेकर कहा कि उनकी सरकार नहीं है, उनकी सरकार आएगी तो वे अपने वादे को अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने मौजूदा विधायक कार्यकाल की बजाय पिछले कार्यकाल को बेहतर बताया।
शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व एजेंसी तरीके से बसों को नहीं चला पाई। इस बार फिर उम्मीद है कि भले ही थोड़ा घाटा हो लेकिन जनता की भलाई के लिए बसें अवश्य चलाई जाएं। पूर्व ठेकेदार द्वारा प्रन्यास की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि अधिकारियों व विभागों को अतिक्रमण तो हटाना ही चाहिए। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष मनु राव, पूर्व अध्यक्ष रितुराज, संजय खाब्या, राजेश वर्मा, प्रदीप मोगरा, अक्तर खान आदि ने कटारिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कटारिया ने भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न मीडिया क्षेत्रों से पत्रकार मौजूद थे। संचालन संगठन मंत्री जयप्रकाश माली ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal