मोदी की सभा कल, ट्राफिक रूट्स में बदलाव
भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की कल उदयपुर में होने वाली सभा को लेकर आज दिनभर तैयारियां को दौर जारी रहा। इसी मुद्दे पर होटल रॉयल इन में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतिपक्ष नेता और शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने बताया कि मोदी की रैली में अनुमान से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है और इसका फीडबैक भी बहुत अच्छा मिल रहा है।
भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की कल उदयपुर में होने वाली सभा को लेकर आज दिनभर तैयारियां को दौर जारी रहा। इसी मुद्दे पर होटल रॉयल इन में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतिपक्ष नेता और शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने बताया कि मोदी की रैली में अनुमान से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है और इसका फीडबैक भी बहुत अच्छा मिल रहा है।
कटारिया ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे से टाउन हॉल से रैली प्रारम्भ होगी, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सहित कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे, रैली देहलगेट, हाथीपोल होते हुये गाँधी ग्राउण्ड में पहुचेंगी, जिसके बाद साढे तीन बजे नरेन्द्र मोदी सभा स्थल पर पहुंचेगे और साढे चार बजे से छह बजे तक सभा को सम्बोधित करेंगे।
मोदी की सभा को लेकर शहर भर में कई प्रकार के ट्राफिक बदलाव भी किये गये है, जिससे कल यातायात बदलाव को लेकर आमजन प्रभावित भी होगे।
बातचीत के दौरान कटारिया ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार के द्वारा सदा ही मेवाड की अनदेखी की गई है और पिछले चार वर्षों के बजट में भी सरकार ने मेवाड के लिये कुछ खास नहीं किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
