मोहम्मद भाई की दुश्मन एवं मर्द और औरत
नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स की ओर से महाराष्ट्र भवनए भूपालपुरा में चल रही क्रिएटिव ड्रामा क्लास के विध्यार्थियों द्वारा दो हास्य नाटकों श्मोहम्मद भाई की दुश्मनश् एवं श्मर्द और औरतश् का मंचन बुधवार रात्रि को महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित 70वे गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया
नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स की ओर से महाराष्ट्र भवन ए भूपालपुरा में चल रही क्रिएटिव ड्रामा क्लास के विध्यार्थियों द्वारा दो हास्य नाटक, मोहम्मद भाई की दुश्मन एवं मर्द और औरत का मंचन बुधवार रात्रि को महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित 70वे गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया।
नाटक के मंचन मे दर्शको को खासा मनोरंजन हुआ। रोमांचित हुए दर्शक हँसते हँसते कई बार लोटपोट हुए।
सयोंजक सुनील सायखेडकर ने बताया की रशीद जहाँ द्वारा लिखित नाटक मर्द और औरत का निर्देशन अमित श्रीमाली ने किया जिसमे रेखा सिसोदिया एवं वन्दन राज ने अभिनय किया।
मोहम्मद भाई की दुश्मन का लेखन एवं निर्देशन मार्तण्ड फाउंडेशन के विलास जानवे द्वारा किया गया।
नाटक मे मौलिक हास्य का सहारा लेकर बताया गया कि हमारे विचार बदल सकते हैं लेकिन संस्कार नही बदल सकते। सूत्रधार; रेखा सिसोदिया पहले ही घोषणा करता हैं की यह नाटक तनाव दूर करने और दर्शको को हंसाने के लिए हैं। मुख्य पात्र मोहम्मद भाई; अमित श्रीमाली 35 सालों से अपनी पुरानी जुतियां इस्तेमाल कर रहे होते हैं। वे अपने अजीज दोस्त जुम्मन भाई;अब्दुल मुबिन ख़ान पठान से प्रभावित हो कर नई जुतिया तो ले आते हैं लेकिन पुरानी से छुटकारा नहीं ले पाते हैं। नाटक में बिल्ली;संयम चौधरीद्धए किरमिच भाई;अशफाक़ नूर ख़ान पठानद्धए चोर और बैल;वंदन राजद्धए बदलू किसान;भव्यन खोखावतद्धए धन्नो;हरिजा पाण्डेयद्धए सिपाही;संदीप कुमावत एवं मोण् रिज़वानद्धए वज़ीर;मिली जैनद्धए और रानी;हिमजा पाण्डेयद्ध एंव जूगनू;पलक कायथद्ध ने प्रस्तुति दी।
संगीत;निषाद पाण्डेय और भव्यन खोखावतद्धए वेषभूषा;किरण जानवेद्धए सहायक कलाकार;आयुष माहेश्वरीएरतन सेठीयाए राहुल अहारीद्ध रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal