geetanjali-udaipurtimes

25 गरीब युगल की भी जिन्दगी के हसीन पलों को यादगार बनायेगा लम्हें फेस्टिवल

शहर में आयोजित होने वाला हर फेस्टिबल शहरवासियों की जिन्दगी से जुड़ा होता है लेकिन इस बार डाडो होजो ग्रुप द्वारा कीर्तिराज प्रोडक्शन इवेंट एण्ड एन्टरटेनमेन्ट एक ऐसा कार्यक्रम लेकर आया है जो 600 शहरवासियों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत उन 25 गरीब युगलों की जिन्दगी को भी यादगार बनाएगा जिन्होंने कभी ऐसे परिवेश की जिन्दगी को देखने कल्पना भी नहीं की है। ये सभी युगल वृद्ध होंगे।

 | 
25 गरीब युगल की भी जिन्दगी के हसीन पलों को यादगार बनायेगा लम्हें फेस्टिवल

शहर में आयोजित होने वाला हर फेस्टिबल शहरवासियों की जिन्दगी से जुड़ा होता है लेकिन इस बार डाडो होजो ग्रुप द्वारा कीर्तिराज प्रोडक्शन इवेंट एण्ड एन्टरटेनमेन्ट एक ऐसा कार्यक्रम लेकर आया है जो 600 शहरवासियों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत उन 25 गरीब युगलों की जिन्दगी को भी यादगार बनाएगा जिन्होंने कभी ऐसे परिवेश की जिन्दगी को देखने कल्पना भी नहीं की है। ये सभी युगल वृद्ध होंगे।

21 वर्ष का नव कपल हो या 65 पार वृद्ध कपल। सभी के लिए 25 फरवरी को बड़ी स्थित साईलेन्स रिसोर्ट में आयोजित होने वाला लम्हे फेस्टिवल एक ऐसा आयोजन होगा जहाँ नव कपल जिन्दगी की शुरूआत वे उन यादगार लम्हों के साथ करना चाहेंगें जहाँ उन्हें आने वाली जिन्दगी ताउम्र याद रहें वहीं 65 पार वृद्ध कपल जिन्दगी के विभिन्न मौकों पर बिताये गये यादगार लम्हों पर एक ही स्थान पर पुनः याद कर उन पलों को पुनः जी पायेंगे।

अवसर होगा डाडो होजो ग्रुप द्वारा कीर्तिराज प्रोडक्शन इवेंट एण्ड एन्टरटेनमेन्ट की ओर से भारत में पहली बार 25 फरवरी को बड़ी स्थित साईलेन्स रिसोर्ट में लम्हे फेस्टिवल-2017 रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन। कीर्तिराज प्रोडक्शन की कृपा शर्मा ने आज यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस फेस्टिवल में देश भर से करीब 600 कपल भाग लेंगे। जिसमें 25 गरीब युगलों को अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से लाया जाएगा और अगले दिन सवेरे उन्हें पुनः उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ा जाएगा। सबसे प्रमुख बात इस आयोजन में कोई भी सिंगल व्यक्ति प्रवेश नहीं पा सकेगा। फेस्टिवल में सिर्फ कपल का ही प्रवेश रहेगा।

ग्रुप के प्रिंस सुरज ने बताया कि विश्व में इससे पूर्व वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में इस प्रकार का आयोजन हुआ था और भारत में पहली बार इस प्रकार का आयोजन के माध्यम से इतनी भारी संख्या में युगल को एकत्रित कर इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा। लेकसिटी में इस प्रकार का आयोजन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर को पर्यटन के साथ-साथ और इस नवीन आयोजन के रूप में स्थापित करना है। जितेन्द्र सालवी ने बताया कि यह आयोजन 25 फरवरी की शाम 5 बजे से प्रारम्भ होाग जो 26 फरवरी की सुबह तक चलेगा। 26 फरवरी का सूर्योदय प्रतिभागी इसी रिसोर्ट में देखेंगे। इस अवसर पर प्रतिभागी बैलून शो, लेन्टर्न शो, कठपुतली शो, रॉक, सूफी संगीत, गज़ल, बॉलीवुड, राजस्थानी लोक संगीत आदि के साथ शास्त्रीय संगीत, कैम्प फायर, एक साथ 600 कपल के लिए केन्डल लाईट रोमांटिक डिनर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होेंने बताया कि प्रकृति के साथ 12 घंटे रहते हुए उन पलों को कपल को एक साथ बितानें का मौका मिलेगा। जिसमें फन, फूड,म्यूजिक के साथ-साथ कपल के लिए फैशन शो का भी आयोजन होगा। आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से बेस्ट कपल पुरस्कार,बेस्ट कॉस्ट्यूम अवार्ड, बेस्ट लव स्टोरी अवार्ड, बेस्ट प्रपोज अवार्ड प्रदान किये जाऐंगे। अंत में सभी की सेल्फी और फोटोबूथ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal