मोना राठौर ने जीती आठवें एपिसोड की ट्राफी


मोना राठौर ने जीती आठवें एपिसोड की ट्राफी

धारावाहिक के ऑडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियों के निदेशक चेतन्य भटृ ने बताया कि एपिसोड के निर्णायक ओम टाँक ने सभी गायकों को विजेता के पैमाने पर रखते हुए दोंनो ही राउण्ड मे उत्कृष्ठ गायकी के लिए मोना राठौर को आठवें एपिसोड का विजेता घोषित करते हुए सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्राफी प्रदान की। एपिसोड का संचालन एंकर हिमाशु जैन ने किया।

 
मोना राठौर ने जीती आठवें एपिसोड की ट्राफी

दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलों राजस्थान के आठवें एपिसोड का सफल प्रसारण शनिवार को रात 8 बजे और पुन: प्रसारण रविवार दोपहर 1:30 बजे दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर हुआ। प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि आठवेंं एपिसोड के पहले फिल्मी और दूसरे राजस्थानी गायकी के राउण्ड मे आकाश कलावंत ने व पिया रे पिया रे, मोरा सैयां तो है परदेस…., गौरव नेगड़ी ने  लग जा गले, आवे हिचकी…., मोना राठौर ने यशोदा का नंदलाला, दल बादल…., संजोग सिंह अरोड़ा ने ये होंसला कैसे झुके, इतल पीतल रो म्हारो…., और पंकज जांगिड़ ने हुस्न पहाड़ो का, ना चिट्ठी ना कोई संदेश सजन घर आ जाओ….,गीत की प्रस्तुति दी।

धारावाहिक के ऑडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियों के निदेशक चेतन्य भटृ ने बताया कि एपिसोड के निर्णायक ओम टाँक ने सभी गायकों को विजेता के पैमाने पर रखते हुए दोंनो ही राउण्ड मे उत्कृष्ठ गायकी के लिए मोना राठौर को आठवें एपिसोड का विजेता घोषित करते हुए सुरीलों राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान की ट्राफी प्रदान की। एपिसोड का संचालन एंकर हिमाशु जैन ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags