दीपावली के उपहार पा कर निर्धनों बच्चों के घर में भी मनी खुशियाँ


दीपावली के उपहार पा कर निर्धनों बच्चों के घर में भी मनी खुशियाँ

रोटरी क्लब उदय ने निकटवर्ती गांव मानमथारा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निर्धन बच्चों के साथ दीपावली त्यौहार मनाकर उनके घर में भी खुशियों की सौगात दी।

 
दीपावली के उपहार पा कर निर्धनों बच्चों के घर में भी मनी खुशियाँ

रोटरी क्लब उदय ने निकटवर्ती गांव मानमथारा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निर्धन बच्चों के साथ दीपावली त्यौहार मनाकर उनके घर में भी खुशियों की सौगात दी।

क्लब अध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि मानमथारा सर्विस प्रोजेक्ट की चेयरमेन शालिनी भटनागर के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने स्कूली विद्यार्थियों को स्टेशनरी, कॉपियाँ, खिलौने, कपड़े बांट कर उनके जीवन में खुशियाँ लाने का एक छोटा सा प्रयास किया।

दीपावली के त्यैाहार पर इस प्रकार की सामग्री देखकर बच्चें फूले नहीं समायें। इस अवसर पर राघव भटनागर, राजेश, अनिल,प्रीति, प्रभु, मुकेश, सुरभि, साक्षी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि क्लब ने इस विद्यालय में बच्चों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था का जिम्मा लेकर वहां पानी की मोटर लगवानें का निर्णय लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags