कोर्ट में पहुंचा बंदर, मची अफरा-तफरी

अचानक हमलावर हुआ बंदर, वकीलों को बनाया निशाना

 | 

उदयपुर 9 जनवरी 2026 -  शहर के न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक लाल मुंह के बंदर को लेकर कोर्ट परिसर में पहुंच गया। बंदर ने अचानक वकीलों पर हमला कर दिया, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना के करीब दो घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को रेस्क्यू किया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बंदर को लेकर कोर्ट परिसर में आया था। कुछ ही देर में बंदर उग्र हो गया और वहां मौजूद वकीलों पर झपट पड़ा। हमले में एक वकील के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। बंदर के उत्पात से कोर्ट परिसर में मौजूद लोग दहशत में आ गए और कई वकील व फरियादी इधर-उधर भागते नजर आए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला कलेक्टर कार्यालय और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोर्ट परिसर की चौकी को बंद कर दिया गया। इस दौरान युवक बंदर के साथ चौकी के पास बैठकर भजन गाने लगा, जिससे स्थिति और भी असामान्य हो गई।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वन विभाग और नगर निगम की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को काबू में किया। करीब दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बंदर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर ले जाया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट परिसर जैसी संवेदनशील जगहों पर इस तरह जानवर लाना गंभीर लापरवाही है। मामले की जांच की जा रही है कि युवक बंदर को क्यों और किस उद्देश्य से कोर्ट परिसर में लेकर आया था। घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal