लेकसिटी पर मेहरबान हुआ मानसून
लेकसिटी में इन दिनों मानसून जमकर मेहरबान है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश से मादड़ी बांध (देवास प्रोजेक्ट-2) में एक ही रात में 10 फीट पानी की आवक हो गई। एक दिन पहले बांध का जल स्तर सिल लेवल से नीचे था। जिले के ऋषभदेव में एक घंटे में एक इंच बारिश हुई।
लेकसिटी में इन दिनों मानसून जमकर मेहरबान है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश से मादड़ी बांध (देवास प्रोजेक्ट-2) में एक ही रात में 10 फीट पानी की आवक हो गई। एक दिन पहले बांध का जल स्तर सिल लेवल से नीचे था। जिले के ऋषभदेव में एक घंटे में एक इंच बारिश हुई।
आज सुबह से ही शहर में रिमझिम का दौर चला। उसके बाद दोपहर में करीब आधा घंटा तेज बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगो को राहत मिली। इधर, कैचमेंट में रुक-रुक कर बारिश का दौर बना रहने से मदार बड़ा तालाब का जलस्तर साढ़े 10 फीट से बढ़कर पाैने 12 फीट हो गया। मदार छोटा तालाब सवा 8 से बढ़कर सवा 9 फीट हो गया। देवास प्रथम बांध के जलस्तर में 7 इंच की बढ़ोतरी होने से इसका जलस्तर 10 फीट हो गया है। जबकि आकोदड़ा बांध का जलस्तर करीब 8 फीट हो गया है। देवास प्रथम, मादड़ी और आकोदड़ा बांध के लबालब होने पर ही उदयपुर की झीलों में एक साथ तेजी से पानी की आवक शुरू हो सकेगी। फिलहाल सीसारमा नदी से पीछोला में आवक बनी हुई है मगर बहाव बहुत कम होने से पीछोला के जलस्तर में आशानुरूप बढ़ोतरी नहीं हो रही है।
24 घंटे में जिले में कहां कितनी बारिश :
उदयपुर शहर 29, सेई डेम 45, सलूंबर 14, उदयसागर 28, बागोलिया 27, डाया 21, जयसमंद 17, गोगुंदा 18, आेगणा 51, देवास 45, सोम पिकअप वियर 42 और नाई 25 (मिलीमीटर में)
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal